• नवरात्रों में जो भक्त सच्चे मन से माता को याद करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है : हरपाल ढांडा
Aaj Samaj (आज समाज),Nav Durga Yuva Mandal’s 20th Mahavishal Maa Bhagwati Jagran,पानीपत : नव दुर्गा युवा मंडल द्वारा पहले नवरात्र पर 20वां महा विशाल मां भगवती जागरण हरिसिंह कालोनी नूरवाला स्थित पूजा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। गणेश पूजा पंडित हेमंत शुक्ला द्वारा कराई गई। जिसमें मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा रहे, जबकि विशिष्ठ अतिथि प्रमुख समाजसेविका गुरू हाजी साधना, मां शाकुम्भरी देवी सेवा मंडल के प्रधान महेंद्र गोयल, राजकुमार पांचाल माजरी, प्रमोद कश्यप पेंटर, महामंडलेश्वर आचार्य बबली, विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईसम पांचाल, रामपाल नम्बरदार, जन सेवा दल के सेवादार चमन लाल गुलाटी, मदन लाल मजोका, विनोद पांचाल दल्हेडी, सुरेंद्र गोयल , दीपक गर्ग, नवीन गोयल, दिनेश खुराना, रामसिंह सैनी, श्री कैलाशी सेवा समिति के प्रधान अशोक कैलाशी व श्री विश्वकर्मा मंदिर सभा के प्रधान रघुबीर धीमान रहे। वहीं मंडल के संरक्षक विनोद पांचाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

मनोज पांचाल एंड पार्टी ने रात भर महामाई का गुणगान किया

जागरण का उद्घाटन राधे डांस स्टूडियो के संचालक राधे पांचाल ने किया। अतिथियों ने माहमाई की ज्योत प्रचण्ड की। मनोज पांचाल एंड पार्टी ने रात भर महामाई का गुणगान किया। वहीं दीपक आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई। जबकि गायक हेमा ठाकुर, शिवानी शर्मा, सहारनपुर से आये अशोक बावरा, प्रवीण चावरिया व मनोज पांचाल ने भी अपने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को रातभर माता की भक्ति के भजनों पर झूमने को विवश कर दिया। मुख्यअतिथि हरपाल ढांडा ने कहा कि नवरात्रों में जो भी भक्त सच्चे मन से माता को याद करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। जागरण में सामुहिक रूप से माता रानी का गुणगान हमें जहां धार्मिकता की और ले जाता है वहीं आपसी भाई चारा भी मजबूत होता है। वहीं सभी अतिथियों का पटका, फूल माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

ये रहे मौजूद

मंडल के संरक्षक विनोद पांचाल, सतपाल पांचाल, बिजेन्द्र पांचाल, नीरज पांचाल, मोहन लाल, आशु पांचाल, सोमपाल फोरमैन, राममेहर कौशिक, अनिल शर्मा, देवेंद्र संधू,रविन्द्र पांचाल मंडावर, भूपेन्द्र पांचाल, जितेन्द्र पटवा, सतीश शर्मा,दीपक तायल,मोनू खामरा,राजू कश्यप, नीतिन पांचाल, रतन पांचाल, डा. इन्द्रपाल, संजय धीमान,कुलदीप गोयल, सतीश सैनी,टीनू पांचाल, रकम सिंह पांचाल, विनोद पांचाल भगत जी, प्रवीण पांचाल, शिवम, लखन, सतपाल जांगड़ा, बनारसी दास बावा, अमित घनघस, राजेश दूमड़ा, धर्मबीर खन्ना, अमर सिंह पाल, जयभगवान, संजय तनेजा, बबली अग्रवाल, कृष्णा सैनी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook