फरवरी 2023 में सुधरा जॉब इंडेक्स, पिछले महीने की अपेक्षा 9 प्रतिशत चढ़ा, सबसे ज्यादा बहाली आईटी सेक्टर में दिखी

0
523
Naukri Jobspeak Index Increase

आज समाज डिजिटल, Naukri Jobspeak Index Increase : फरवरी 2023 में, भारत के जॉब बाजार में सुधार देखने को मिला है। देश का शीर्ष नौकरी सूचकांक, नौकरी जॉबस्पीक, फरवरी 2023 में 3007 पर था लोकि जनवरी 2023 से 9 प्रतिशत ऊपर है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में अभी भी 2 प्रतिशत नीचे ही बना हुआ है।

वहीं पिछले कुछ महीनों में गिरावट के बाद, आईटी सेक्टर में जॉब्स इंडेक्स ने पॉजीटव रिस्पांस दिया है।

आईटी सेक्टर में बहाली का दर 10 फीसदी रहा था। आईटी सेक्टर में इस ग्रोथ के कई सकारात्मक संकेत हैं। इस रिपोर्ट से मालूम होता है कि एनालिटिक्स मैनेजर, बिग डेटा इंजीनियर और क्लाउड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर जैसी विशेषज्ञ भूमिकाओं की मांग क्रमशः 29 फीसदी, 25 फीसदी और 21 फीसदी बढ़ी है। (Jobs Report February 2023)

ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

DevOps और DevSec इंजीनियरों की मांग में क्रमशः 19 फीसदी और 18 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके आलावा डेटा वैज्ञानिकों और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की मांग में क्रमशः 17 फीसदी और 11 फीसदी की वृद्धि हुई है। बता दें कि वैश्विक मंदी और छंटनी की वजह से पिछले कुछ महीनों में इस सेक्टर में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था।

रियल एस्टेट में भी आई ग्रोथ (Naukri Jobspeak Index Increase)

दूसरी ओर रियल एस्टेट सेक्टर में भी ग्रोथ देखने को मिली है। जनवरी के मुकाबले फरवरी में रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और हेल्थकेयर सेक्टर में नई नौकरियों की संख्या में क्रमश: 13 फीसदी, 10 फीसदी और 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा बैंकिंग, बीपीओ और रिटेल जैसे क्षेत्रों में पिछले महीने की तुलना में क्रमश: 9 फीसदी, 7 फीसदी और 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

इन महानगरों में निकली सबसे ज्यादा नौकरियां

रिपोर्ट के मुताबिक महानगरों में, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे में सबसे ज्यादा नौकरियों की बहाली हुई, वहीं, नए उभरते शहरों में, कोयम्बटूर और चंडीगढ़ में नई नौकरियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।

naukri jobspeak, job trend, hiring trend, hiring trends, naukri jobspeak index

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : बाजार में धूम मचाने आ रहा है Oppo Find X6 Pro, जानें फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : TVS Motor ने फरवरी 2023 में बेचे 2,76,150 वाहन, पिछले साल के मुकाबले कितना रहा ग्रोथ?

Connect With Us: Twitter Facebook