आज समाज डिजिटल, अम्बाला।
Natural Sunscreen Cream : गर्मियों में तेज धूप के कारण घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगना बहुत ज़रूरी है। गर्मियों में तेज धूप के कारण त्वचा टैन यानी सांवली पड़ जाती है और धूप से त्वचा का निखार भी चला जाता है। वैसे तो बाजार में कई सारी सनस्क्रीन क्रीम्स मौजूद हैं लेकिन इसमें बहुत सारे केमिकल्स मौजूद होते हैं। इससे चेहरे पर चकत्‍ते, रैश, रेडनेस, पिंपल्‍स आदि समस्‍याऐं होने लगती हैं।

Read Also : गर्मियों में पहने हल्के रंग और लाइट फैब्रिक कपड़े Light Color And Light Fabric

Read Also : सीढ़ियों के नीचे न रखें ये सामान Dont Keep Items Under SDtairs

स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है Natural Sunscreen Cream

एलोवेरा जेल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है और यह यूवी किरणों के प्रभाव से स्किन को बचाता है। इसके साथ ही, इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन को डैमेज होने से बचाता है। यह स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है और डेड सेल्स को निकालकर त्वचा की देखभाल करता है। घर से बाहर निकलने से पहले इस सनस्क्रीन को आप चेहरे, गर्दन और हाथों पर जरूर लगाएं। इसके अलावा, पिपरमिंट ऑयल में विटामिन ई, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन को सूरज की किरणों से होने वाले डैमेज से बचाते हैं।

Read Also : रोजगार में बाधाएं हो तो ये करे उपाय Obstacles In Employment Do These Measures

सामग्री : एलोवेरा जैल- 1/2 कप,  नारियल का तेल- 1 चम्मच
पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल- 10-12 बूंदें

विधि

  • : सनस्क्रीन को बनाने के लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल लें।
  • इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं।
  • इसमें 10-12 बूंदें पिपरमिंट ऑयल की डालें।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और एक गाढ़ा और क्रीमी पेस्ट तैयार कर लें।
  • आपका नेचुरल सनस्‍क्रीन तैयार है।
  • इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में स्‍टोर करके रख सकते हैं।

Read Also : खुद बनायें मनपसंद वेजिटेरियन चीला Make Favorite Vegetarian Cheela

Read Also : दीपक बारे जानें वास्तु टिप्स Vastu Tips For Deepak

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  

Connect With Us: Twitter Facebook