Natural Farming: प्राकृतिक खेती को अपना कर भूमि की उर्वरा शक्ति को सुधारें किसान-डॉ. प्रदीप मिल

0
246
प्राकृतिक खेती
प्राकृतिक खेती

Aaj Samaj, (आज समाज), Natural Farming, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
खेती को बेहतर बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए 2 से 5 एकड़ भूमि वाले किसान को देसी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपए का अनुदान देने की शुरुआत की है।

किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए किया जागरूक

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रदीप मिल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक खेती का लाभ लेने वाले किसानों को जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम नि:शुल्क दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है।

मिट्टी तथा उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना तथा खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने जिले के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। जिससे कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को खेती के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि को विरासत में दे सकें।

यह भी पढ़ें : Prime Minister Narendra Modi: मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को भेजें सुझाव-डीसी

यह भी पढ़ें : Women’s Commission President Renu Bhatia मैं खुद हनुमान जी की भगत हूं रेनू भाटिया

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr : करनाल में मनाई गई ईद उल फितर, हजारों हाथों ने मांगी दुआ

Connect With Us: Twitter Facebook