Natural Disaster : एनडीआरएफ ने दरवाजा काटकर घायलों को निकाला बाहर

0
112
भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल
  • भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल-

Aaj Samaj (आज समाज),  Natural Disaster, प्रवीण वालिया, करनाल, 30 नवंबर:
प्राकृतिक आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला लघु सचिवालय के दूसरे भवन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान वीरवार को दिन के 11 बजे अचानक 6.6 तीव्रता का भूकंप आने पर सायरन बज उठता है। जिससे जिला सचिवालय में मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सीढिय़ों के जरिये फौरन बाहर आने को कहा गया। पांच मिनट के भीतर अधिकांश कर्मचारी बाहर निकल आते हैं। सूचना पाकर पुलिस भी तुरंत पहुंची जाती है।

पुलिस की मदद से कर्मचारियों को भवन के एक ओर एकत्रित किया जाता है। एंबुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। इसी बीच अग्रिशमन की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच जाती हैं। दस मिनट के भीतर एनडीआरएफ की यूनिट भी सहायता के लिये घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुटी जाती है।

एनडीआरएफ को सूचना मिलती है कि अभी भवन के भीतर कुछ घायल फंसे हुये हैं। टीम के सदस्य भवन में प्रवेश के लिये गेट को काटने के लिए उस पर 70 गुणा 70 सैंटीमीटर आकार का निशान लगाते हैं। तभी टीम के दूसरे सदस्य कटर से मार्क किये गये दरवाजे को काटते हैं जिससे अंदर जाने का रास्ता साफ हो जाता है। इसके बाद एनडीआरएफ के सदस्य भवन में फं से घायलों को एक-एक करके बाहर निकलाते हैं। उन्हें तुरंत एंबूलेंस में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है।

तभी राहत कार्यों में जुटी टीम को भवन के प्रथम तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त होती है। टीम ने वहां फंसे व्यक्तियों को बाहर निकाला, किसी को कंधों का सहारा देकर तो किसी को स्ट्रेचर पर। मामूली घायलों को एनडीआरएफ के मेडिकल पोस्ट पर प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गई। इसी बीच आग पर काबू पाने के लिये फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तैयारी में जुट गई। सीढ़ी के जरिये पहली मंजिल पर पहुंचा गया। पानी की बौछारें डाल कर आग पर काबू पाया गया।

कोई और पीडि़त तो भवन में नहीं फंसा है, इसकी जांच के लिये एनडीआरएफ टीम ने पूरे भवन की तलाशी ली। लेकिन कोई पीडि़त नहीं मिला। टीम में एनडीआरएफ के 24 सदस्यों ने भाग लिया जो आपदा के समय प्रयोग किये जाने वाले सभी उपकरणों के साथ यहां पहुंचे थे।

इस मौके पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राहुल प्रताप सिंह, इंसीडेंट कमांडेंट के रूप में डीआरओ श्याम लाल, रोडवेज जीएम कुलदीप, डीएसपी वीर सिंह के अलावा शुगर मिल, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्रिशमन आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 30 Nov 2023 : कर्क राशि के लोग कार्यों को जल्दबाजी से करने से बचे, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook