Nationwide Strike, मांगों को लेकर दूसरे दिन भी गरजे कर्मचारी

0
429
Nationwide Strike
Nationwide Strike
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Nationwide Strike: केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी सघों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी नगरपालिका, बिजली कर्मी, पटवारी आदि हड़ताल पर रहे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तहसील कार्यालय में पटवारियों व कानूनगो के नहीं होने के कारण लोग परेशान रहे और इधर उधर भटकते रहे। वहीं हड़ताल को देखते हुए कई कर्मी भी कार्यालय नहीं पहुंचे। Nationwide Strike

पैंशन कर्मचारियों को अधिकार Nationwide Strike

स्थानीय बिजली कार्यालय में समालखा बिहोली छाजपुर बापोली के कर्मचारियों ने प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया जबकि संचालन रोबिनसन ने किया। राज्य उपप्रधान सुरेश कुमार ने बताया पैंशन कर्मचारियों को अधिकार है। परन्तु अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष व विश्व बैंक द्बारा निर्देशित नव उदारवादी आर्थिक नीतियो को लागू करते हुए कांग्रेस व भाजपा नेमिलकर पैशंन फन ड रेगुलेटरी डेवलपमैट अथोर्टी ने पुरानी पैशंन बन्द कर जनवरी 2004 से एनपीएस लागू किया। Nationwide Strike

 

Nationwide Strike
Nationwide Strike

सरकार उनकी मांगे माने और इस हड़ताल से सबक ले

सर्कल सचिव मदन कुमार युनिट प्रधान सोमपाल रावल सचिव विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने की बजाए हरियाणा कौशल रोजगार निगम कम्पनी बनाकर ठेका प्रथा को स्थायित्व प्रदान कर दिया है। इसकी आड़ में सरकार आऊटसोर्सिग पॉलिसी पार्ट एक व दो के तहत सालों से काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने से बचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगे माने और इस हड़ताल से सबक ले। प्रदर्शन को अमित रावल, सतबीर सभ्रवाल, सुखबीर छौक्कर, नरेशपाल, जगदीश चन्द, अनिल शर्मा, तेजपाल, आशोक कुमार, मनीष, नीरज, रोकी, विकाश, ओमपाल, प्रयागराज, कपूरचन्द, सजंय, कर्मबीर सिंह, कप्तान सिंह्, जोगेंद्र आदि ने सम्बोधित किया। Nationwide Strike

 

Read Also: 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed,सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर की 4 अप्रैल

Read Also : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look

Connect With Us : Twitter Facebook