- शिक्षाविद, नारीशक्ति समाजसेविका पारुल यशवन्त राव करेंगी शुभारम्भ
- हरियाणा केंद्रीय विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार करेंगे अध्यक्षता
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्री रामलीला परिषद के रंगमंच पर 23 सितंबर को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटक चाणक्य का मंचन रामलीला परिषद के फाउंडर मेम्बर स्वर्गीय श्री बहादुर सिंह तिवारी की स्मृति में किया जाएगा।
समाजसेविका पारुल यशवन्त राव करेंगी शुभारम्भ
बता दें कि रामलीला परिषद का शुभारंभ 23 सितंबर को गणेश पूजन के साथ किया जाएगा। नाटक चाणक्य एवम् भव्य रामलीला मंचन का शुभारम्भ शिक्षाविद एवम् प्रसिद्ध समाजसेवी नारीशक्ति पारुल यशवन्त राव द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा केंद्रीय विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार करेंगे।इस मौके पर सामना आर्ट एंड कल्चर ग्रुप एवम् हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल द्वारा पूरे भारत वर्ष में 200 से भी अधिक नाट्य मंचन कर चुके नाटक चाणक्य का मंचन किया जाएगा। पारसी थियेटर को समर्पित चाणक्य नाटक में भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अभिनय किया जाएगा।
भगवान राम की भव्य लीला का मंचन इस वर्ष बिल्कुल नए अन्दाज में
हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक एवम् सांस्कृतिक विभाग के राज्य नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने बताया कि सतीश जोशी द्वारा निर्देशित नाटक चाणक्य का मंचन भारतवर्ष के सभी राज्यों में 200 से ज्यादा बार किया जा चुका है। नाट्य मंचन के दौरान एक-एक पात्र दर्शकों में अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। परिषद के प्रधान दिनकर बोहरा एवम् कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि 14 दिन चलने वाली भगवान राम की भव्य लीला का मंचन इस वर्ष बिल्कुल नए अन्दाज में किया जाएगा। रामलीला प्रेमियों को अनेक ऐसे अदभुत दृश्य दिखाये जाएंगे जिन्हें देखकर प्रत्येक दर्शक अवश्य रोमांचित होगा। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन से जुड़ी अलग विशेषताओं के बारे में भी समाचार पत्रों के माध्यम से भी दर्शकों को अवगत करवा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : श्राद्ध में पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो जरूर करें इन 7 चीजों का दान
ये भी पढ़ें : मोटरसाईकिल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : मानव जीवन काल में पीपल, बरगद, नीम पेड़ का एक अलग महत्व
ये भी पढ़ें : जिले की 85 प्रतिशत सड़कों का 100 करोड़ रुपये से होगा सुधारीकरण, शीघ्र चलेगा कार्य : डीसी राहुल हुड्डा
Connect With Us: Twitter Facebook