Y-20 Indonesian President: मंत्री अनुराग ठाकुर से सीखें, कैसा होना चाहिए आज का नेता

0
371
Youth-20 Indonesian President
मंत्री अनुराग ठाकुर से सीखें, कैसा होना चाहिए आज का नेता

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Y-20 Indonesian President): भारत सरकार के काम साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के काम की भी इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ होने लगी है। इस बार युवा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब तारीफ हुई है। यूथ-20 (वाई-20) के इंडोनिशयाई अध्यक्ष माइकल विक्टर सियानिपर ने कहा है कि आज के राजनेताओं को किस तरह का नेता होना चाहिए, अनुराग ठाकुर ने इसका उदाहरण पेश किया है।

गुवाहाटी में पहले वाई-20 सम्मेलन का आयोजन

बता दें कि भारत पहली बार वाई-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और हाल ही में असम के गुवाहाटी में पहले वाई-20 सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में अनुराग ठाकुर ने जिस लहजे से सवालों के जवाब दिए उससे माइकल विक्टर सियानिपर इंप्रेश हुए और इसलिए वह उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वाई-20 के इंडोनिशयाई प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने सत्र के लिए दो घंटे आवंटित किए और लैंगिक समानता, राज्य के बजट, डिजिटल परिवर्तन, विशिष्ट सुरक्षा कानूनों के मुद्दों से कम से कम 20 सवालों का अकेले जवाब दिया जो सराहनीय है।

अनुराग जैसे नेताओं से दूसरे युवा नेताओं को सीखने की जरूरत

माइकल विक्टर सियानिपर ने यह भी कहा, अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं से दुनिया के दूसरे युवा नेताओं को सीखने की जरूरत है। माइकल विक्टर सियानिपर ने कहा, मैंने अनुराग ठाकुर को लैंगिक समानता से लेकर सुरक्षा कानूनों तक के मुद्दों पर दर्शकों के सवालों के जवाब देते हुए देखा और जिस सहजता से उन्होंने इससे निपटा वह वाकई ही काबिलेतारीफ है। दिल्ली इस सप्ताह के अंत में जी-20 थीम वाले फूड फेस्टिवल की मेजबानी करेगा।

दुनियाभर के युवा नेताओं को साथ लाने पर फोकस

यूथ 20 एंगेजमेंट ग्रुप में भारत का मुख्य रूप से दुनियाभर के युवा नेताओं को एक साथ लाने पर फोकस है। इसके जरिए, बेहतर कल के लिए विचारों पर चर्चा और काम के लिए भी एक एजेंडा तैयार किया जा रहा है। भारत में इस बार सम्मेलन की अध्यक्षता की जा रही है, यह वैश्विक युवा नेतृत्व और साझेदारी पर केंद्रित है।

यह भी पढ़ें –भूकंप प्रभावित देश तूर्किये और सीरिया के लिए देवदूत बनी भारतीय सेना, दुनिया में सराहना

यह भी पढ़ें – भगत सिंह कोश्यारी का गवर्नर पद से इस्तीफा और कई राज्यों के राज्यपाल भी बदले

Connect With Us: Twitter Facebook

Y