न बाइडेन, न सुनक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, ग्लोबल रेटिंग में सबको पछाड़ा

0
324
Worlds Popular Leader Narendra Modi

आज समाज डिजिटल, Worlds Popular Leader Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से ग्लोबल लेवल पर सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं। अमेरिका आधारित कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने ग्लोबल लीडर की ताज़ा अप्रूवल लिस्ट जारी की है जिसमें पीएम मोदी सबसे अधिक 75 प्रतिशत से अधिक की अप्रूवल रेटिंग के साथ लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं।

इस सर्वे में दुनिया भर के 22 नेताओं की अप्रूवल रेटिंग आंकी गई है, जिसमें पीएम मोदी की लोकप्रियता के आगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक की रेटिंग बेहद फीकी रही।

PunjabKesari

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने 55 फीसदी, स्विट्रजलैंड के राष्ट्र प्रमुख एलेन बरसेट ने 53 फीसदी, ब्राजीली राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने 49, बैल्जियम के एलैक्जेंडर डि क्रू ने 39, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने 39 और स्पेन के पेड्रो सांचेज ने 38 फीसदी अप्रूवल रेटिंग हासिल की है।

PunjabKesari

ताजा अप्रूवल रेटिंग इसी साल 22 से 28 मार्च के बीच जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। मॉर्निंग कंसल्ट का दावा है कि वह हर रोज वैश्विक स्तर पर 20 हजार इंटरव्यू लेती है। बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट के पिछले सर्वे में पीएम मोदी 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर थे।

PunjabKesari

सर्वे में लोगों से ऑनलाइन पूछे सवाल

वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक हर देश में 7 दिन तक अलग-अलग सैंपल साइज के साथ इस सर्वे को अंजाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सर्वे के लिए अमरीका में सैंपल साइज 45 हजार था, जबकि अन्य देशों में यह 500 से 5000 के बीच था।

PunjabKesari

सर्वे में शामिल सभी लोगों के इंटरव्यू ऑनलाइन लिए गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट ने बताया कि भारत में सैंपल में लिटरेट पॉपुलेशन का सैंपल शामिल किया गया है। जो बाइडेन 41 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद जाएंगे मूसेवाला के गांव, जानिए क्या कहा

ये भी पढ़ें : नालंदा-सासाराम में हिंसक झड़प के दौरान 6 को लगी गोली, दोनों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी आज मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सत्र अदालत में दायर करेंगे अपील, बहन प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद

Connect With Us: Twitter Facebook