ग्रीन ग्रोथ को लेकर बजट में किए प्रावधान भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास: मोदी

0
470
Webinar on Green Development
ग्रीन ग्रोथ को लेकर बजट में किए प्रावधान भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास: मोदी

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Webinar on Green Development): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस साल के बजट में ग्रीन ग्रोथ को लेकर जो प्रावधान किए गए हैं वह एक तरह से हमारी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास है। उन्होंने गुरुवार को बजट के बाद हरित विकास पर पहले वेबिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के बजट में भी इंडस्ट्री के लिए ‘ग्रीन क्रेडिट’ हैं तो किसानों के लिए पीएम-प्रणाम योजना है।

  • हरित विकास पर पहले वेबिनार को किया संबोधित
  • भारत की रणनीति के तीन मुख्य स्तंभ रहे हैं

हमारी सरकार के हर बजट में एक ही पैटर्न

उन्होंने कहा कि हरित विकास और ऊर्जा संक्रमण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाना, अपनी अर्थव्यवस्था में जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल कम करना और देश में गैस आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ तेज गति से आगे बढ़ना भारत की रणनीति के तीन मुख्य स्तंभ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश में 2014 के बाद से अब तक जितने भी बजट आए हैं उनमें एक ही पैटर्न रहा। पैटर्न यह है कि हमारी सरकार का हर बजट वर्तमान चुनौतियों के समाधान के साथ ही नए युग के सुधार को आगे बढ़ाता रहा है। इसी के साथ ग्रीन ग्रोथ को भी ध्यान में रखा गया है।

एनर्जी वर्ल्ड से जुड़े हर स्टॉक होल्डर को निवेश के लिए आमंत्रण

उन्होंने कहा, मैं आज एनर्जी वर्ल्ड से जुड़े हर स्टॉक होल्डर को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं। पीएम ने कहा कि हरित विकास की दिशा में इथेनॉल सम्मिश्रण, पीएम कुसुम योजना, सौर निर्माण को प्रोत्साहन, रूफटॉप सौर योजना, कोयला गैसीकरण और ईवी बैटरी भंडारण जैसे कई निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा, हमारी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि भारत अपने लक्ष्यों को समय से पहले हासिल कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, स्थापित बिजली क्षमता में हमने 40 फीसद गैर-जीवाश्म ईंधन में 9 साल आगे का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

गोबर धन योजना जैव ईंधन रणनीति का एक अहम हिस्सा

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जिस तरह जैव ईंधन पर जोर दे रही है वह सभी निवेशकों के लिए बड़े अवसर लेकर आया है। हमारे देश में एग्री-वेस्ट की कमी नहीं है, ऐसे में देश के कोने-कोने में एथनॉल प्लांट की स्थापना के मौके को निवेशकों को छोड़ना नहीं चाहिए। भारत में गोबर से 10 हजार मिलियन क्यूबिक मीटर बायो गैस के उत्पादन की संभावना है। इन्हीं संभावनाओं की वजह से आज गोबर धन योजना भारत की जैव ईंधन रणनीति का एक अहम अंग है। यही सोचकर हमने इस बजट में 500 नए गोबर गैस प्लांट लगाने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें : बेहतर कनेक्टिविटी और अधिक एयरपोर्ट से राष्ट्रीय प्रगति को मिल रहा बढ़ावा : मोदी

Connect With Us: TwitterFacebook