Weather Update 18 March 2023: दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, राजस्थान व बिहार तक आंधी-तूफान से फसलों को नुकसान

0
355
Weather Update 18 March 2023
दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, राजस्थान व बिहार तक आंधी-तूफान से फसलों को नुकसान

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather Update 18 March 2023): उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में हो रही बेमौसम बारिश बढ़ती गर्मी से एक ओर जहां राहत लाई है, वहीं किसानों के लिए यह आफत बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व बिहार और राजस्थान में कई जगह बारिश व ओलावृष्टि के साथ चल रही आंधी व तेज हवाओं से गेहंू और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है।

नोएडा में कई जगह पेड़ टूटे, यातायात बाधित

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ हो रहे हिमपात के चलते फिर ठंड लौट आई है। मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट से हल्की ठंडक बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार दोपहर को तेज बारिश को हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। नोएडा में ओले गिरे व यहां जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया। दिल्ली से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन चालक जाम में फंसे। मौसम विभाग ने पहले ही इस सप्ताह के अंत में बारिश के आसार बताए थे। दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगह 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।

इस वजह से मौसम में परिवर्तन

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अरब सागर और भूमध्य सागर से उठने वाली हवाओं के साथ ही हवा के कम दबाव की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है। इसकी वजह से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के बाद हवा में भी खासा सुधार देखने को मिला। मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार के 26 जिलों में बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया था। इसी के साथ राज्य के कुछ जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई थी। वहीं उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में विभाग ने शनिवार को बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया था। इस राज्य में भी कई जगह बिजली गिरने का शनिवार को अलर्ट था। मध्यप्रदेश में 20 मार्च तक बेमौसम बारिश होने और कई जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी है। राज्य में दो सिस्टम एक्टिव होने के चलते ओले भी गिर रहे हैं। कई शहरों में हवा की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई।

पश्चिम व मध्य भारत में भी बारिश जारी रहने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान 20 मार्च तक बारिश की गतिविधियां रहने की संभावना है। पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। दिल्ली में भी 19 और 20 मार्च को बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार हैं। 21 मार्च से यहां बारिश रुक सकती है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी 21 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

राजस्थान में रविवार को भी बारिश व ओले गिरेंगे, 3 लोगों की मौत

नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और बारिश होने के साथ जमकर ओले गिरे। नागौर और पाली में बारिश के बीच बिजली गिरने से शुक्रवार को एक महिला व बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। राजधानी जयपुर में सात साल बाद मार्च में इतनी तेज बारिश देखने को मिली। बेमौसम बारिश और तापमान गिरने के बाद गंगानगर के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम केन्द्र जयपुर के विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को भी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। राज्य के सीकर में 20 मार्च तक बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में 4 दिन खराब रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। शुक्रवार रात भर रुक-रुककर हुई बारिश से ठंडक बढ़ गई है। वहीं, हरिद्वार और रुड़की में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भी भर गया। उधर, कुमाऊं के अच्च हिमालयी क्षेत्र और केदारनाथ में बर्फबारी भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले चार दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। 20 और 21 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ हिमपात हो सकता है।

ये भी पढ़ें : S Jaishankar On India China in Ladakh: लद्दाख में भारत-चीन के सैन्य बल बहुत करीब, स्थिति नाजुक व खतरनाक : जयशंकर

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.