Weather Latest Update यूपी, राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना और इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी

0
921
Weather Latest Update

Weather Latest Update

आज समाज, नई दिल्ली: 

देश के अलग अलग हिस्से में सर्दिया शुरू हो गई है। जिसके चलते बारिश की भी संभावना है, और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है । अब देश में यूपी और राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना और कई इलाका में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में आज यानी गुरुवार को बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read : Corona Update In India बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 9,765 नए केस सामने आए और 477 की हुई मौत

पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना और बढ़गी ठंड (Weather Latest Update)

पहाड़ों राज्यों Himachal Pradesh, Uttarakhand, Jammu and Kashmir और Ladakh में बर्फबारी होने की संभावना बनी है जिससे Punjab, Haryana व उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में दिल्ली में ठंड बढ़ेगी। वैसे भी देश के कई राज्यों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। पश्चिम मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी बारिश के आसार हैं।

Also Read : Amazing Story इंदल सिंह की एक आवाज पर सैंकड़ों चूहे आ जाते हैं बिलों से बाहर, देखये पूरा वीडियो

Connect With Us:-  Twitter Facebook