Weather Forecast Today दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बरस रहे बादल

0
843
Weather Forecast Today

Weather Forecast Today दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बरस रहे बादल

समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

Weather Forecast Today दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कई जगह आज सुबह बारिश हुई जिसके कारण ठंड और बढ़ गई है। पहले से ही कोहरे व सर्दी से परेशान राजधानी वासियों को अब कुछ दिन और सर्दी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने देर रात बारिश का अनुमान जताया था। (Weather Forecast Today) इसके अनुसार राजधानी व आसपास के इलाकों में देर रात तेज हवाएं चलीं।

दिन में भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना

मौसम विभाग ने आज दिन में भी दिल्ली व आसपास कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई है। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। कल तक इस तरह का मौसम रहने का अनुमान है। परसों मौसम साफ हो सकता है और धूप खिलेगी। दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 23.4 और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रहा। सुबह कोहरा भी था। छह से आठ फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहेगा।

अंबाला वासियों की सुबह भी बारिश के साथ हुई

Weather Forecast Today Update
बलदेव नगर

हरियाणा के भी कई हिस्सों में आज सुबह से बारिश हो रही है। (Weather Forecast Today) अंबाला वासियों की सुबह भी आज बारिश के साथ हुई।  बलदेव नगर व अंबाला छावनी और शहर के अलावा जिले के अन्य इलाकों में बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों में भी बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन एक बार फिर बाधित हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही तीन फरवरी से मैदानों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

Weather Forecast Himachal Pradesh and Uttrakhand

हिमाचल में अगले 48 घंटों में बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड में भी भारी हिमपात का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊपरी इलाकों लाहौल-स्पीति, कुल्लू व चंबा में मौसम विभाग ने आज भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी शिमला (Shimla) में भी ताजा हिमपात का अनुमान है। मौसम विभाग के प्रमुख सुरेंद्र पाल के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटों में ठंड में काफी इजाफा होने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस दफा बर्फबारी का टाइम लंबा है। उत्तराखंड में भी आज और कल बर्फबारी व भारी बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे। दोनों राज्यों में आज और कल के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य