Weather 8 February Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, पहाड़ों में फिर बारिश व बर्फबारी का अनुमान

0
379
Weather 8 February Update
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, पहाड़ों में फिर बारिश व बर्फबारी का अनुमान

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather 8 February Update): दिल्ली व हरियाणा सहित आसपास के मैदानी इलाकों में दिन में भले इन दिनों धूप खिल रही है लेकिन अभी सर्दी गई नहीं है और आने वाले दिन में तापमान में गिरावट आ सकती है। सुबह-शाम उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में अब भी ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र में में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर में कल से भारी बारिश व हिमपात की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 9 और 10 फरवरी को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसी के साथ आईएमडी के अधिकारियों के अनुसार, मध्य भारत में अगले तीन दिन तक तापमान में गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में सुबह/शाम कोहरा छाने के आसार हैं। उत्तर पूर्वी राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार, फरवरी में औसत वर्षा सामान्य रहने की उम्मीद है।

हिमाचल में आज से बारिश व हिमपात के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार से लेकर शनिवार तक हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। निचले व मैदानी भागों के लिए 8 व 9 फरवरी को अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में 138 सड़कों पर अभी भी आवाजाही ठप है। प्रदेश में 46 बिजली ट्रांसफार्मर व सात पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 121 और चंबा में नौ सड़कें बाधित हैं। उपमंडल पांगी में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं।

दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से मौसम साफ रहेगा। हालांकि यहां 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान आज 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

इस महीने अक्सर होती है 22 मिमी बारिश

अधिकारियों का कहना है कि इस माह औसतन करीब 22 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से ज्यादा है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री था, जो कि बीते दो साल में फरवरी में सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें –Weather 4 February Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले सप्ताह से खुशनुमा रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं बढ़ा रही मुश्किलें

Connect With Us: Twitter Facebook