Weather 30 March 2023 Update: उत्तर भारत में फिर बिगड़ेगा मौसम, हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

0
347
Weather 30 March 2023 Update
उत्तर भारत में कल से फिर बिगड़ेगा मौसम, हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

आज समाज डिजिटल, Weather 30 March 2023 Update: हरियाणा व पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश और यूपी सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने 31 मार्च को मैदानी इलाकों में जहां बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है। इसी के साथ 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि चार अप्रैल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

  • पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश, ओलावृष्टि के आसार
  • चार अप्रैल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद

दिल्ली में आज शाम फिर हुई बूंदाबांदी, कल शाम भी हुई थी

दरअसल मौसम विभाग ने 29 मार्च से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना पहले ही जताई थी और इसके असर से बुधवार के बाद गुरुवार आज भी दिल्ली में फिर शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह आसमान साफ था, लेकिन दोपहर बाद अचानक बादल छाए और शाम तक कई इलाकों में हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। बुधवार शाम छह बजे के बाद दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई। इसके चलते 9 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किया गया।

हिमाचल में 3 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम, भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 3 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का अनुमान है। कुछ भागों में ओलावृष्टि का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। 31 मार्च के लिए राज्य के निचले व मध्य पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का आॅरेंज अलर्ट जारी है। 1 अप्रैल को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 3 अप्रैल को मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश की संभावना है। चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर में 2 अप्रैल तक बारिश-बर्फबारी के आसार

श्रीनगर। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 2 अप्रैल तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इससे कई इलाकों में पारे में गिरावट आएगी। इस बीच बुधवार को जम्मू समेत कई जिलों में हल्के बादलों के साथ मौसम साफ रहा। आगामी दिनों में खराब मौसम की सूरत में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार पड़ सकती है।

उत्तर प्रदेश में भी कल बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने समूचे उत्तर प्रदेश में भी 31 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में दो अप्रैल से मौसम साफ होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मुताबिक राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें :  Ram Navami 2023: रामनवमी पर इंदौर में हादसा, 5 लोग मरे, महाराष्ट्र, गुजरात में हिंसा

  • TAGS
  • No tags found for this post.