Weather 3 March Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी,दिल्ली-यूपी में मिलेगी गर्मी से राहत

0
321
Weather 3 March Update
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी का अनुमान

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Weather 3 March Update): जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात होने का अनुमान है। इन राज्यों में कल यानी चार मार्च को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। वहीं राष्टÑीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के साथ इन राज्यों में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग का कहना कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है। महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड, गुजरात और दक्षिण मध्य प्रदेश में भी आज बारिश हो सकती है, जो 6 मार्च तक जारी रहेगी।

उत्तर पश्चिम भारत व पूर्वी भारत में ऐसा रहेगा मौसम

उत्तर पश्चिम भारत व पूर्वी भारत के तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, मध्य भारत के तापमान में भी 3 दिनों तक कोई बदलाव दर्ज नहीं होगा। हालंकि, पश्चिमी भारत में अगले दो दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है।

दिल्ली : अधिकतम तापमान 32 डिग्री होने की उम्मीद

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री होने की उम्मीद है। विभाग ने बताया कि दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें :  North East Assembly Election Results 2023: नागालैंड व त्रिपुरा में फिर खिला कमल मेघालय में एनपीपी व बीजेपी बनाएगी सरकार

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.