आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather 11 February Update): जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर में बारिश और लैंडस्लाइड के कारण 270 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे नंबर-1बंद हो गया है। यह कश्मीर घाटी को देश के दूसरे राज्यों से जोड़ने वाला एक मात्र एनएच है। हिमाचल प्रदेश के चार नेशनल हाईवे समेत 176 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है।
हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी
उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई है। राज्य के सात जिलों में अब भी बर्फबारी का अलर्ट है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, और रुद्रप्रयाग में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो सकता है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। उधर, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में ठंड समय से पहले खत्म
उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बढ़ता तापतान लोगों को परेशान करने लगा है। दोपहर में निकल रही खिली धूप से लोगों के पसीने निकलने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर में ठंड समय से पहले चली गई है। मौसम विभाग के अनुसार कल से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन-रात के पारे में गिरावट देखने को मिल सकती है।
इन राज्यों में भी हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पंजाब, असम व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
बिहार में पछुआ हवाओं की गति में होगी वृद्धि
बिहार में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान है। हालांकि, फिलहाल प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है। 48 घंटों के बाद पछुआ हवाओं की गति में वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मिला देश का पहला लीथियम का भंडार