‘Water Vision 2047’ Conference: ज्यादा से ज्यादा संगठनों व जनता को जल संरक्षण अभियानों से जोड़ने की जरूरत

0
434
'Water Vision 2047' Conference
जल संरक्षण अभियानों से ज्यादा जनता व संगठनों को जोड़ने की जरूरत : प्रधानमंत्री

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (‘Water Vision 2047’ Conference): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जल संरक्षण अभियानों से हमें ज्यादा से ज्यादा जनता, सिविल सोसायटी व सामाजिक संगठनों को जोड़ना होगा। गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आयोजित ‘वाटर विजन 2047’ सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

वाटर विजन 2047 25 वर्ष के अमृत यात्रा का महत्वपूर्ण आयाम

पीएम ने राज्यों के जल मंत्रियों के इस सम्मेलन में कहा, हमारी संवैधानिक व्यवस्था में पानी का विषय राज्यों के नियंत्रण में आता है, इसलिए जल संरक्षण में राज्यों के प्रयास देश के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत सहायक होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, ऐसे में वाटर विजन 2047 अगले 25 वर्ष के अमृत यात्रा का महत्वपूर्ण आयाम है।

ये भी पढ़ें : National Green Hydrogen Mission: ग्रीन हाइड्रोजन का ग्लोबल हब बनेगा भारत, मिलेंगी 6 लाख नौकरियां

ये तकनीकें निभा रही अहम भूमिका

्रपीएम मोदी ने कहा कि जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी की सोच को देश की जनता के मन में जगाना होगा। उन्होंने कहा, हम इस दिशा में जितना ज्यादा प्रयास करेंगे उतना ही ज्यादा इसका प्रभाव होगा। जल संरक्षण के काम में जियो मैपिंग और जियो सेंसिंग जैसी तकनीक अहम भूमिका निभा रही हैं। इस कार्य में विभिन्न स्टार्टअप भी सहयोग कर रहे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान की तरह जनता में जगानी होगी सोच

प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान का उदाहरण देते हुए कहा कि जब लोग इस मुहिम से जुड़े तब जनता में भी चेतना व जागरूकता आई। इसके लिए सरकार की ओर से संसाधान जुटाए गए। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व शौचालय जैसे कई काम सरकार ने करवाए, लेकिन अभियान की कामयाबी तब सुनिश्चित हुई जब जनता ने सोचा कि गंदगी नहीं फैलानी है। यही सोच जनता में जल संरक्षण के लिए भी जगानी होगी।

अभियान चलाकर करवाएं लोगों को जागरूक

पीएम मोदी ने कहा, उद्योग व खेती दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें पानी की जरूरत ज्यादा होती है। इन दोनों सेक्टरों को मिल करके जल संरक्षण अभियान चलाना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा, हमारे देश में तेजी के साथ शहरीकरण बढ़ रहा है। जब शहरीकरण की रफ्तार ऐसी हो तो हमें पानी के विषय में पूरी गंभीरता से सोचना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Pees On Woman In Flight: नशे में धुत शख्स ने फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब

Connect With Us: Twitter Facebook