Vijay Sales लाया बम्पर ऑफर, मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर मिल रहा 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

0
463
Vijay Sales Offer on Republic Day

आज समाज डिजिटल, Vijay Sales Offer on Republic Day : देश में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व को आपके पास भी खास अंदाज में मनाने का अवसर है। क्योंकि कंज्यूमर रिटेल कंपनी Vijay Sales पर रिपब्लिक डे सेल (Republic Day sale) लाइव हो गया है। इस सेल में अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 65% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। खरीदारों को इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। (Vijay Sales Mega Sale)

यदि आप कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और गैजेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। रिटेलर ने कई बैंक ऑफर्स की घोषणा भी की है जिनका खरीदार लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस सेल में अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर कितना डिस्काउंट और बैंक ऑफर है।

Vijay Sales ने अपने मेगा सेल के दौरान HSBC, बैंक ऑफ बड़ौदा, AU बैंक और Yes बैंक के कार्ड से खरीद पर 7,500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट की पेशकश की है। 

भारी डिस्काउंट पर मिल रहा OnePlus 10R 

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100-Max चिपसेट है। OnePlus 10R फोन की डिस्प्ले साइज 6.7 इंच, रिफ्रेश रेट 120Hz है। AMOLED डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning Gorilla Glass 5) दिया गया है। एंड्रॉयड 12 पर यह फोन काम करता है।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। मेगा रिपब्लिक डे सेल के दौरान 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस वैरिएंट को विजय सेल्स प्लेटफार्म से 32999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

HP 15S-EQ1559AU Laptop (Vijay Sales Offer on Republic Day)

मेगा सेल के दौरान विजय सेल्स प्लेटफार्म से HP 15S-EQ1559AU लैपटॉप को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। HP के इस लैपटॉप में AMD Athlon Silver 3050U मोबाइल प्रोसेसर लगा है। इस प्रोसेसर की बेस फ्रीक्वेंसी 2.3GHz है जिसमें अधिकतम 3.2GHz तक की बूस्ट क्लॉक और 4MB L3 कैश मेमोरी है।

HP लैपटॉप की स्क्रीन साइज 15.6 इंच है। LCD स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1366×768 और अधिकतम ब्राइटनेस 220 निट्स का है।  कनेक्टिविटी के लिहाज से Bluetooth 4.2, HDMI 1.4b पोर्ट, SD कार्ड रीडर स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप C पोर्ट और Wi-Fi का सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy Tab A7 Lite टैबलेट

सेल के दौरान 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज लैस Samsung Galaxy Tab A7 Lite टैबलेट के इस वैरिएंट को विजय सेल्स प्लेटफार्म से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह टैबलेट की डिस्प्ले साइज 8.7 इंच है। बजट रेंज के TFT LCD स्क्रीन वाले टैबलेट में MediaTek Helio P22 चिपसेट लगा है।

यह डिवाइस एंड्रॉइड 11 पर आधारित One UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। टैबलेट में PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। इसमें पीछे की तरफ 8MP का सिंगल कैमरा और आगे की तरफ 2MP का कैमरा है। सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट में 5,100mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट है। 

Samsung Galaxy Buds2 ईयरबड

बजट रेंज में सैगसंग का ये वायरलेस ईयरबड खासा पसंद किया जा रहा है। इन दिनों बाजार में उपलब्ध सबसे कम वजनी ईयरबड मे से एक Samsung Galaxy Buds2 है। सिंगल चार्ज पर एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ इस ईयरबड का प्ले टाइम करीब 5 घंटे है। (Republic Day Sale)

चार्जिंग केस की मदद से बीच-बीच चार्ज करके इस ईयरबड को तकरीबन 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। मेगा रिपब्लिक डे सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी के इस ईयरबड को विजय सेल्स प्लेटफार्म से 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ICICI बैंक कार्डधारकों के लिए ये ऑफर

ICICI बैंक कार्डधारकों को 25 जनवरी से क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI खरीद पर 3,000 रुपये तक की 7.5% की तत्काल छूट मिलेगी। इस ऑफर के लिए मैक्सिमम ट्रांजेक्शन लिमिट 20,000 है। नॉन-ईएमआई लेनदेन के लिए विजय सेल्स ने 20,000 रुपये से अधिक की खरीद के लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये की छूट की घोषणा की है। इतना ही नहीं, यह छूट 1 लाख से अधिक की खरीद पर ईएमआई और नॉन-ईएमआई लेनदेन दोनों के लिए 5,000 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Oppo ने लॉन्च की ये एप, दूसरे यूजर को नहीं पता लगेगा कि उसकी कॉल रिकार्डिंग हो रही है

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook