यूपी STF से मुठभेड़ में मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद, झांसी में शूटर गुलाम भी ढेर

0
314
UP STF Encounter

आज समाज डिजिटल, (UP STF Encounter Ahmed son) उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ी खबर है। उमेश पाल मर्डर केस में माेस्ट वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने मार गिराया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम था। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर झांसी में STF ने किया। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं।

UP STF Encounter

24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन्हें मार गिराया।

एक तरफ अतीक की पेशी, दूसरी तरफ एनकाउंटर

एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जब प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी। अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करनी है। उसके पास 200 सवालों की लिस्ट है।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पांचों शूटर फरार हो गए थे। असद और गुलाम, दिल्ली में जाकर छिपे थे। बीते दिनों ही असद को शरण देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में पुलिस ने अवतार सिंह को गिरफ्तार किया था। अवतार ने बताया कि उसने जीशान और खालिद को 10 हथियार सप्लाई किए थे।