Union Minister Anurag Thakur: लालू का एक ही नारा, तुम मुझे फ्लैट तो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा

0
321
Union Minister Anurag Thakur

आज समाज डिजिटल, मुंबई,(Union Minister Anurag Thakur): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व रेलवे मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव व उनके परिवार पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, लालू का एक ही नारा था, तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। अनुराग ठाकुर ने महाराष्टÑ के पुणे शहर के एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित यूथ-20 (वाई20) परामर्श बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

हर किसी ने भ्रष्टाचार में अपना मॉडल बनाया है

गौरतलब है कि लालू व उनके परिवार पर जमीन के बदले रेलवे में नौकरी में घोटाले का आरोप है और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उनके बेटे व बेटियों के अलावा लालू के करीबियों के ठिकानों पर भी पिछले दो दिन में ताबड़तोड़ दबिश दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा, हर किसी ने भ्रष्टाचार में अपना मॉडल बनाया है। उनके खिलाफ आज कार्रवाई की गई है, तो वे सभी एकजुट हो गए हैं।

केसीआर की बेटी के. कविता पर भी साधा निशाना

सूचना और प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री ने बीआरएस एमएलसी के. कविता पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नौ साल के शासन में क्या केवल एक ही महिला सशक्त हुई? अनुराग ठाकुर ने कहा, जब भ्रष्टाचार और घोटाले के गंभीर आरोपों में उलझते हैं, तब आपको महिला सशक्तिकरण का मुद्दा याद आता है। क्या आप तेलंगाना में लूट को कम करने में कामयाब रहे जो आपने दिल्ली पहुंचने का फैसला किया है।

कोरोना में गलत सूचना व झूठ के प्रसार को ‘इन्फोडेमिक’ बताया

केंद्रीय मंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान गलत सूचना और झूठ के प्रसार को ‘इन्फोडेमिक’ बताया और कहा कि दुनियाभर में इसके कारण हजारों लोगों की जान चली गई। मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, यह एक महामारी से ज्यादा झूठ और गलत सूचना के प्रसार के कारण इन्फोडेमिक था। इससे दुनियाभर में हजारों लोगों की जान चली गई। इन्फोडेमिक दो शब्दों का मिश्रण है – सूचना के साथ महामारी या वैश्विक महामारी।

दुनिया में बदली भारत की तस्वीर

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि दुनिया में भारत की स्थिति सकारात्मक रूप से बदली है। उन्होंने कहा, आज भारत अपने राष्ट्रीय हित तय करता है। यह आंखों में आखें डालकर बोलता है और ताकत के साथ बात करता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत अब किसी भी वार्ता के दौरान आंख से आंख मिलाकर संपर्क सुनिश्चित करता है, चाहे बातचीत में कोई भी देश शामिल हो। नया भारत बेहतर से और बेहतर हो रहा है।

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी को सीबीआई ने दूसरी बार भेजा समन

ये भी पढ़ें : लालू, उनके परिवार व करीबियों पर छापों में ईडी ने बरामद की लाखों की नगदी और आभूषण