संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का दूसरा दिन : विदेश मंत्री जयशंकर बोले- इंटरनेट का इस्तेमाल समाज को अस्थिर करने में कर रहे आतंकवादी

0
554
UN Security Council Committee Meeting Second Day

आज समाज डिजिटल, UN Security Council Committee Meeting Second Day : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक आज दूसरे दिन भी जारी रही। यह बैठक मुंबई के बाद दिल्ली के ताज पैलेस में हो रही है। बैठक में आज भी भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवादी समूह इंटरनेट का इस्तेमाल समाज को अस्थिर करने के लिए कर रहे हैं। उनके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी कट्टरता और षड्यंत्र फैलाने का टूलकिट बन गए हैं।

टेक्नोलॉजी की आसानी से उपलब्धता ने आतंकियों की क्षमताएं बढ़ा दी हैं। कम लागत और आसानी से मिलने की वजह से दुनियाभर में ड्रोन हमलों का खतरा आज बढ़ गया है। इसके जरिए वे आसानी से कहीं भी हमला कर सकते हैं। अत: इन पर लगाम लगाने की बहुत आवश्यका है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों ने आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों, पीड़ितों और उनके परिवारों को याद करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया।

आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद मानवता के ऊपर सबसे बड़े खतरों में से एक है। UNSC ने पिछले 2 दशकों मेंआतंकवाद जैसे खतरे से निपटने के लिए मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी प्रतिबंध व्यवस्था के आसपास निर्मित एक महत्वपूर्ण वास्तुकला विकसित की है। अत: सीटीसी की इस विशेष बैठक के लिए आज दिल्ली में आप सबकी उपस्थिति यहां पर हुई है। यह UNSC के सदस्य, सदस्य देशों के आतंकवाद के महत्वपूर्ण और उभरते हुए पहलूओं पर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाती है।

नई तकनीकों के आतंकी इस्तेमाल पर लगाम की जरूरत

उन्होंने कहा कि भारत का अपना अनुभव बताता है कि 2008 के मुंबई आतंकी गुटों ने हमले में VOIP तकनीक का इस्तेमाल किया गया, वहीं, हाल के दिनों में यह आतंकी गुट सीमा पार से ड्रग्स, हथियार भेजने और आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए ड्रोन, क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। नई तकनीकों के आतंकी इस्तेमाल को रोकने के लिए जल्द कदम उठाएं जाने की जरूरत है।

बैठक के पहले दिन भी आतंकवाद पर गरजे विदेश मंत्री

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहले दिन हुई बैठक में भी आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया था। उन्होंने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति, सुरक्षा और मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। पीड़ितों का नुकसान अतुलनीय है।

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन

ये भी पढ़ें :  डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद

ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.