Today Weather Report: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में शीतलहर से होगा नए साल का स्वागत

0
766
Weather Today Update
्रंपंजाब के जालंधर में घने कोहरे के बीच गुजरते यात्री।

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Today Weather Report): दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में एक-दो दिन धूप खिलने से लोगों को राहत मिली, लेकिन क्षेत्र में जल्द फिर सर्दी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी होने का अनुमान है जिससे दिल्ली-एनसीआर व आसपास के राज्यों में ठिठुरन बढ़ेगी। सर्द हवाओं के कारण ठंड में और इजाफा हो रहा है।

31 से तीन जनवरी तक येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दो जनवरी तक न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंच जाएगा। 31 व एक जनवरी को दिल्ली में कहीं-कहीं पर शीतलहर, सर्द दिन व घना कोहरा रहने की संभावना है। कल सुबह हरियाणा व यूपी के कई इलाकों में सुबह के टाइम घना कोहरा छाया रहा। कड़ाके की सर्दी के बीच नोएडा में तो आठवीं तक के स्कूल एक जनवरी तक बंद हो गए है और दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी करने की मांग उठ चुकी है।

31 के बाद शीत लहर का दूसरा दौर, पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 31 दिसंबर के बाद शीत लहर का दूसरा दौर शुरू होगा। पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद 31 दिसंबर से पंजाब में शीतलहर जोर पकड़ेगी और घनी धुंध पड़ेगी और तीन जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर थोड़ा कम हो गया है। हरियाणा में एक जनवरी तक कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। खासकर दक्षिण हरियाणा में अभी न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है।

जानिए उत्तराखंड में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले 5 दिन सर्दी का सितम बढ़ सकता है। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ शीतदिवस की स्थिति बन सकती है, जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फबारी के आसार हैं। बता दें कि उत्तराखंड भी शीतलहर की चपेट में है।

यूपी के इतने जिलों में घने कोहरे का अनुमान

मौसम विभाग ने दो जनवरी तक उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। वहीं, जम्मू और कश्मीर में गुरूवार और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, पांच जनवरी तक किसी बड़ी बर्फबारी की संभावना नहीं है।

ट्रेनें रद, कई जगह तापमान जमाव बिंदु से नीचे

हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह में कई बार बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। इस तरह प्रदेश में शुष्क ठंड से राहत नहीं मिल रही है। राज्य की चोटियों पर हिमपात के चलते पांच जगह पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। इस बीच चल रही बर्फीली हवाएं सर्दी में और इजाफा कर रही हैं। ठंडउत्तराखंड में दिन में चटख धूप राहत दे रही है, पर सुबह-शाम सर्द हवाएं दुश्वारियां बढ़ा रही हैं। ठंड़ और घने कोहरे का असर रेल सेवाओं पर लगातार देखने को मिल रहा है। रेलवे ने 323 ट्रेनों को रद कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Coronavirus India Update: कोविड-19 के मामले में भारत के लिए अगले 40 दिन अहम

ये भी पढ़ें :  PM Modi’s Mother Hiraben: पीएम मोदी की माता हीराबेन मोदी अस्वस्थ, अस्पताल में भर्ती

Connect With Us: Twitter Facebook