आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : Telangana Governor Tamilisai Soundararajan on India News Manch): तेलंगाना की राज्यपाल और पुदुचेरी की उप-राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि राजभवन भी जनता के लिए होता है। इसलिए तेलंगाना में राजभवन को प्रजाभवन कहा जाता है।
हम सभी समस्याओं का हल कर सकते है ऐसा हम नही कहते लेकिन जनता की बात, सरकार तक पहुंचाने का माध्यम हम बन सकते है। वो अलग बात है की हम तेलंगाना में यह कर नही पाते लेकिन हम कोशिश करते है। उन्होंने कहा की तेलगांना 2025 तक टीबी से मुक्त हो जाएगा।
तेलंगाना की राज्यपाल ने कहा कि “तेलगांना ऐसा राज्य है जहां राज्यपाल का सम्मान नही किया जाता। राज्य में प्रोटोकॉल फॉलो नही किया जाता है।”
उन्होंने कहा, “तेलंगाना के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का स्वागत नही करते। जब मैं अलग-अलग जिलों में जाती हूँ तो जिला कलेक्टर रिसीव करने नही आते जबकि यह प्रोटोकॉल होता है। कोई दूसरे दर्जे के अधिकारी मुझे रिसीव करने आते है। उन्हें लगता है की ऐसा करके वह राज्यपाल का अपमान करते है।”
तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि “इन सब कारणों से मैं कहती हूँ की तेलंगाना में छिपी हुई तानाशाही है। मैं तो इसे खुलेआम भी कह सकती हूँ।”
ये भी पढ़ें : India News Manch पर अनुराग ठाकुर बोले-भारत ने सबसे अच्छा कोरोना प्रबंधन किया
ये भी पढ़ें : India News Manch पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, कहा- ‘हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट कर रहे लोग’