Supreme Court News: मुस्लिमों का 4 फीसदी कोटा खत्म करने के कर्नाटक सरकार के फैसले पर सुनवाई करेगा कोर्ट

0
303
Supreme Court News
मुस्लिमों का 4 फीसदी कोटा खत्म करने के कर्नाटक सरकार के फैसले पर सुनवाई करेगा कोर्ट

Supreme Court News:सुप्रीम कोर्ट मुस्लिमों का चार फीसदी कोटा खत्म करने के कर्नाटक सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए रजामंद हो गया है। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने वकील कपिल सिब्बल की मांग पर विचार के बाद इस मामले को लिस्ट करने की मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल ने हाल ही में किया था आरक्षण खत्म करने का फैसला

गौरतलब है कि कर्नाटक मंत्रिमंडल ने हाल ही में अल्पसंख्यकों के लिए चार फीसदी आरक्षण खत्म करने का फैसला किया था। अब उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत लाया जाएगा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि अल्पसंख्यकों के लिए चार फीसदी आरक्षण को अन्य के बीच समान रूप से वितरित किया जाएगा। इसे कर्नाटक में वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के मौजूदा आरक्षण में जोड़ा जाएगा।

फैसला सरकार का चुनावी दांव

बता दें कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और से में इस फैसले को सरकार का चुनावी दांव कहा जा रहा है। इस फैसले के बाद अब कर्नाटक में लिंगायत आरक्षण को 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वोक्कालिगा समुदाय के लिए आरक्षण को चार फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Mafia Ateeq Ahmed 7 दिन के पुलिस रिमांड पर, बेटे का एनकाउंटर, एसटीएफ को बधाई