आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Supreme Court Foundation Day): 73 साल में पहली बार सुप्रीम कोर्ट का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई और नेतृत्व में शीर्ष अदालत की 73वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्थापना दिवस मनाने की शुरुआत की जा रही है। कार्यक्रम में सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस सुंदरेश मेनन मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में वकालत से जुड़ी देश-विदेश की कई हस्तियां शिरकत करने वाली हैं।
भारतीय मूल के हैं सिंगापुर के सीजेआई सुंदरेश मेनन
जस्टिस मेनन को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है और वह ‘बदलती दुनिया में न्यायपालिका की भूमिका’ के बारे में बात करेंगे। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति सुंदरेश मेनन का स्वागत किया और कहा कि मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन को आमंत्रित करना सम्मान की बात है। बता दें, सिंगापुर के सीजेआई, जस्टिस मेनन भारतीय मूल के न्यायाधीश हैं।
28 जनवरी को अस्तित्व में आया था सुप्रीम कोर्ट
जस्टिस संजय किशन कौल कार्यक्रम में स्वागत भाषण देंगे और इनके साथ ही सीजेआई चंद्रचूड़ भी अपने विचार रखेंगे। गौरतलब है कि 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस मनाया गया था उसके ठीक दो दिन बाद 28 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट अस्तित्व में आया था। भारत के संघीय न्यायालय और प्रिविपर्स काउंसिल का विलय करके भारत का सुप्रीम कोर्ट बनाया गया था।
आम लोगों तक कामकाज की जानकारी पहुंचाना मकसद
सूत्रों का कहना है कि सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के स्थापना दिवस मनाने की परंपरा इसलिए शुरू की है ताकि इसका भी अपना एक उत्सव हो। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में कोई जश्न नहीं मनाया जाता है। यहां केवल संविधान दिवस मनाया जाता था जो संविधान को समर्पित था। ऐसे में संविधान के संरक्षक, सुप्रीम कोर्ट का स्थापना दिवस मनाकर आम लोगों तक इस बात की जानकारी देना चाहते हैं कि आखिर सुप्रीम कोर्ट कैसे काम करता है और विदेशों में हो रही कार्रवाई से यहां की कार्रवाई कैसे अलग होती है।
यह भी पढ़ें – एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, अबू धाबी से केरल आ रहा था विमान
Connect With Us: Twitter Facebook