आज समाज डिजिटल, चूरू/बीकानेर : कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आजकल लोग अलाव या अंगीठी का सहारा लेते हैं, वहीं कुछ लोग हीटर के पास ही रहते हैं। लेकिन बंद कमरे में ये अलाव व अंगीठी जानलेवा साबित हो रहे हैं। राजस्थान के परिवारों के लिए जानलेवा साबित हुआ।
तीन की मौत, 6 साल का मासूम किस्मत से बचा
प्रदेश के जिले चूरू में एक परिवार ने सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई। यह घटना चूरू के रतनगढ़ में सर्दी से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी जलाकर सोए परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार रात को गौरीसर गांव निवासी अमरचंद प्रजापत की पत्नी सोना देवी ( (58), बहू गायत्री देवी (36) पत्नी राजकुमार, पोती तेजस्विनी (3) और 3 महीने का पोता खुशीलाल एक कमरे में सो रहे थे।
सुबह जब उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो नहीं खुला। अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। इसके बाद वह दरवाजा तोड़कर कमरे में गया तो उसकी पत्नी, पुत्रवधु और पोती की मौत हो गई थी। जबकि तीन माह का मासूम रो रहा था।
बीकानेर में पति-पत्नी की मौत
राज्य में दूसरा मामला बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र का है। यहां करणी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले अनिल (40) और पूर्णिमा (36) भी रात को अंगीठी जलाकर सो गए। सुबह जब देखा तो दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : टीचर ने डांटा तो 6 साल के नाबालिग ने चला दी गोली, हालत गंभीर
ये भी पढ़ें : जोशीमठ के 600 घरों में आ चुकी दरारें, प्रशासन की ओर से बचाव कार्यों में आई तेजी
ये भी पढ़ें : जोशीमठ मामला : क्या चारधाम की यात्रा होगी या 2023 में नहीं होंगे बद्रीनाथ जी के दर्शन