Sudan Crisis: सूडान में हिंसक झड़पों के कारण बने तख्तापलट के हालात, एक भारतीय सहित 55 से ज्यादा लोगों की मौत

0
435
Sudan Crisis
सूडान में हिंसक झड़पों के कारण बने तख्तापलट के हालात, एक भारतीय सहित 55 से ज्यादा लोगों की मौत

Sudan Crisis: सूडान में सेना व अर्द्धसैनिक रेपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच वहां तख्तापलट जैसे हालात होे गए हैं और अब तक एक भारतीय व तीन यूएन के नागरिकों सहित झड़पों में 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारतीय दूतावास के अनुसार सूडान की राजधानी खार्तूम में हिंसा के दौरान गोली लगने से भारतीय नागरिक अल्बर्ट आगस्टीन की मौत हुई है। वह सूडान में डल ग्रुप कंपनी के लिए काम करता था।

  • देश में रहते हैं लगभग 4,000 भारतीय

अल्बर्ट की मौत पर विदेश मंत्री ने जताया दुख

अल्बर्ट की मौत पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, आगे की व्यवस्था करने के लिए दूतावास परिवार और चिकित्सा अधिकारियों के संपर्क में है। एस जयशंकर ने कहा कि खार्तूम में एक भारतीय नागरिक की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। दूतावास परिवार को पूरी सहायता देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि खार्तूम में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और हम स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।

भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह

सूडान के हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। शनिवार को बिगड़ते हालातों के बीच भारत सरकार ने सूडान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर उन्हें घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान में भारतीयों की संख्या लगभग 4,000 है, जिनमें 1,200 ऐसे हैं जो दशकों पहले यहां बस गए थे। बता दें कि सूडान की सेना ने अक्टूबर 2021 में एक तख्तापलट के बाद सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

खार्तूम में ज्यादातर सरकारी कार्यालयों पर आरएसएफ का कब्जा

तख्तापलट की कोशिशों के बीच आरएसएफ ने दावा किया है कि उसकी सेना ने राजधानी में ज्यादातर सरकारी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया है। मीडिया से बातचीत में आरएसएफ लीडर मोहम्मद हमदान डागालो (हेमेदती) ने कहा, जब तक हमारी सेना सभी आर्मी बेस पर कब्जा नहीं कर लेगी, हम पीछे नहीं हटेंगे। उनके इस बयान के बाद देश की सेना ने आरएसएफ को भंग करने का निर्णय लिया है। साथ ही डागालो का पोस्टर जारी कर उसे भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : US Commerce Secretary Gina Raimondo: पीएम मोदी दूरदर्शी, भारत को आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा वास्तविक