Social worker woman In India News Punjab Conclave किसान हित वह गांव-गांव पहुंच महिलाओं से मिली

0
786
Social worker woman In India News Punjab Conclave

Social worker woman In India News Punjab Conclave

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़

इंडिया न्यूज के ‘पंजाब मंच’ पर किसान आंदोलन से जुड़ी रही और सोशल वर्कर्स सोनिया से ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान वह मुंबई से वापस आई थीं। मेरे पिता अपने दोस्तोंं के साथ किसान आंदोलन के बारे में चर्चा कर रहे थे। उनकी ओर से भी इस बारे में काम करने के लिए कहा गया था। लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों में राशन पहुंचाया गया, काम किया गया, जिसके बाद में दिल्ली पहुंच गए। पता ही नहीं चला कि एक छोटी सी मुहिम कैसे बड़ी बन गई। मैने सोचा कि वहां रहकर काम करना चाहिए, जिसके बाद हमने वहां मौके पर ही रहने का निर्णय लिया, माई भागो के नाम पर टेंट बनाया गया, जिसके बाद बुजुर्ग महिलाएं वहां आती थीं। वहां पूछा गया, कि आपके एरिया से कितनी महिलाएं आ रही हैं, तो उसके बाद मै ग्राउंड लेवल पर आ गई।

यहां देखें लाइव

हिसान हित वह गांव-गांव पहुंच महिलाओं से मिली (Social worker woman In India News Punjab Conclave)

गांव-गांव में पहुंचकर महिलाओं से में बातचीत की गई, महिलाओं को मिली, जिसके बाद उन्हें कहा गया कि वो बॉर्डर पर चलो, जहां किसान जाकर बैठें हैं। मैने उन्हें कहा था कि जब आप अकेले इस समाज में चलते हो तो काफी विरोध सहना पड़ता है। केंद्र सरकार के खिलाफ चलना तो बहुत मुशिकल होता है, लेकिन मैं रूकी नहीं, आगे बढ़ती रही। सोनिया ने कहा कि बेटियां आगे आती है, वो दिल से काम करती हैं, चाहे काम कोई भी हो। मेरे परिवार ने बेटी ही चाही थी, मै आ गई, मुझे कहा गया, कि मै किसी भी धर्म से ना रहूं, बल्कि इंसानियत से जुडूं। मै अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती हूं कि पब्लिक की मदद कर सकूं, उनकी आवाज बन सकूं।

Also Read : India News Punjab Conclave Update प्रदेश को 200 नई बसें जल्द मिलेंगी : वड़िंग

Connect With Us:-  Twitter Facebook