सिद्धू, सुखबीर, मजीठिया और सोनी की पत्नी नहीं दे पाएंगी पति को वोट Sidhu-Sukhbir-Majithia And Soni

0
1934
Sidhu, Sukhbir, Majithia And Soni
Sidhu, Sukhbir, Majithia And Soni

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Sidhu, Sukhbir, Majithia And Soni: पंजाब में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी पारा अब पूरे उफान पर है। सभी प्रत्याशी चुनावी दंगल में जोर आजमाइश के लिए दम लगा रहे हैं। इन चुनावों में उम्मीदवारों के लिए एक-एक वोट की मारामारी है। वहीं कुछ ऐसे भी दिग्गज चुनावी मैदान हैं जिन्हें अपने परिवार के ही वोट नहीं मिलेंगे।

परिवार का वोट ही दूसरी जगह Sidhu-Sukhbir-Majithia And Soni

पंजाब के बड़े नेता लोगों से वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं, लेकिन परिवार का उन्हें सिर्फ सपोर्ट ही मिलेगा, वोट परिवार वाले किसी दूसरे उम्मीदवार को ही देंगे। इसके पीछे कारण यह है कि अधिकतर नेता जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी या उनके परिवार की वोट ही वहां नहीं दर्ज है।

Sidhu, Sukhbir, Majithia And Soni
Sidhu, Sukhbir, Majithia And Soni

अमृतसर ईस्ट सबसे हॉट सीट Sidhu-Sukhbir-Majithia And Soni

अमृतसर ईस्ट पंजाब की सबसे हॉट सीट है। एक ओर यहां नवजोत सिंह सिद्धू मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बिक्रम मजीठिया। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की वोट अमृतसर वेस्ट में है। बिक्रम मजीठिया की बात करें तो वह खुद मजीठा हलके में अपनी पत्नी गुनीव कौर को तो वोट डाल सकेंगे, लेकिन गुनीव उनके हक में मतदान नहीं कर पाएंगी। मजीठिया की वोट मजीठा में ही बनी हुई है।

punjab election
punjab election

डिप्टी सीएम की पत्नी का वोअ भी दूसरी जगह Sidhu-Sukhbir-Majithia And Soni

कांग्रेस के उम्मीदवार पर पंजाब के डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी की बात करें तो उनकी व पत्नी सुमन सोनी की वोट अमृतसर वेस्ट में हैं। लेकिन सोनी बीते एक दशक से यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं। अमृतसर साउथ में कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते इंद्रबीर सिंह बुलारिया उम्मीदवार हैं। लेकिन उनकी व पत्नी गीतइंद्र कौर बुलारिया की वोट अमृतसर सेंट्रल हलके में पड़ती हैं। अमृतसर वेस्ट में मंत्री राज कुमार वेरका कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार हैं। उनकी पत्नी अलका वेरका की वोट अमृतसर नॉर्थ में पड़ती है।