Shravasti Road Accident: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में आज सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। इकौना थानांतर्गत सोन नदी के पास नेशनल हाईवे-730 पर सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मारे गए सभी 6 लोग एक ही परिवार के थे।
- यूपी के श्रावस्ती में इनोवा के पेड़ से टकराने हुई दुर्घटना
- 8 घायल, इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
- करमोहना आ रहे थे, घर से 12 किमी पहले हादसा
राहगीरों की सूचना पर मौके पर टीम के साथ पहुंची एसपी प्राची सिंह ने बताया कि हादसे का शिकार हुए कार सवार लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने लुधियाना से करमोहना आ रहे थे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से लोगों को कार से निकाला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
ड्राइवर को नींद आने के चलते हुआ हादसा
सभी घायलों का प्राथमिक उपचार पास के सीएचसी में हुआ। बाद में उन्हें बहराइच रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को नींद आने के चलते हादसा हुआ है। हालांकि हादसे की मेन वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। घायलों की स्थिति गंभीर है। इनोवा कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव डैशबोर्ड में फंस गए थे। ड्राइवर की लाश तो स्टेयरिंग में ही दब गई थी।
सभी हताहत लुधियाना में करते थे काम
मृतकों में शैलेंद्र कुमार हीरा (30), मुकेश कुमार (28), अमित गुप्ता वीरू (8), पुत्तीलाल उर्फ अर्जुन (25), रामा देवी (42) और हरीश कुमार (42) हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग मूल रूप से करमोहना गांव के थे और लुधियाना में काम करते थे। यहां पैतृक गांव में सिर्फ उनके माता-पिता रहते थे।
एक साथी के पिता की मृत्यु हो गई थी
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शैलेंद्र के पिता की मृत्यु हो गई थी और इसमें शामिल होने के लिए परिवार के सभी सदस्य कल रात पंजाब के लुधियाना से गांव के लिए रवाना हुए थे। इसमें 4 भाई, उनकी पत्नियां, चार बच्चे, और एक बहन और बहनोई शामिल थे। घर से 12 किमी. पहले ही हादसा हो गया।
कर्नाटक में हादसे में 4 लोगों की मौत
कर्नाटक के तुमकुर में हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर एक एसयूवी और एक निजी बस की टक्कर में कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार बेंगलुरु से तुमकुर जा रही थी और निजी बस सिरा से तुमकुर होते हुए बेंगलुरु की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई। शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : PM Modi ने कहा, व्यवहार व्यवहार में बदलाव जलवायु परिवर्तन से लड़ने के सबसे शक्तिशाली तरीकों में से एक