तवांग झड़प पर संसद में फिर हंगामा, उपसभापति के आसन तक पहुंचे कांग्रेसी

0
309
Ruckus in Parliament Over Tawang Clash

आज समाज डिजिटल: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर संसद में शुक्रवार को फिर जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसदों ने इस मुद्दे पर बहस करने के लिए दिन के कामकाज को अलग करने की मांग की, लेकिन जब अध्यक्ष ने अनुमति नहीं दी, तो वे राज्यसभा में नारेबाजी करते हुए सदन की वेल तक आ गए।

हंगामा बढ़ता देख उपसभापति हरिवंश ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा तवांग के मुद्दे पर संसद में बयान दिए जाने के बावजूद विपक्षी दल लगातार इस मसले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। खासकर कांग्रेस इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अड़ी है।

राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया

बता दें कि शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां कार्य दिवस था। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया। उन्होंने सभापति से इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और सरकार से बयान देने के लिए कहने की मांग की। विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि हम लोगों को इस मुद्दे पर बोलने का मौका नहीं मिला।

इसी के साथ कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने देश में बेरोजगारी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया। आप सांसद राघव चड्ढा ने बेअदबी की घटनाओं में दोषियों को कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए कानूनों में संशोधन पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया। इसबीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पिछले एक साल में आयुष्मान भारत के तहत 1,500 से अधिक निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया।

महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की मांग

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने निर्भया कांड की 10वीं बरसी पर महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है। बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुनिरका इलाके में सामुहिक दुष्कर्म की घटना दर्ज हुई थी जिसने पूरे देश को हिला दिया था।

यह घटना 23 साल की युवती के साथ घटित हुई थी जिसमे आरोपितों ने महिला के साथ बेरहमी से दुष्कर्म को अंजाम दिया था। युवती अपने मित्र के साथ एक बस में चढ़ी थी जिसमें उन दोनों के अलावा 6 आरोपित मौजूद थे। इन लोगों ने युवती के साथ ना केवल सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया था बल्कि महिला को गहरी चोट भी पहुंचाई थी। इस घटना के 11 दिन बाद महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook