Purvanchal Expressway News हरक्यूलस पर सवार हो सुल्तानपुर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

0
517
Purvanchal Expressway News

आज समाज, डिजिटल : 

Purvanchal Expressway News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुपर हरक्युलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में ही वे सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लगभग 10 किलोमीटर का एरिया सुरक्षा घेरे में है।

(Purvanchal Expressway News )

341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा। ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा।

इसे बनाने में 22 हजार 497 करोड़ रुपए का खर्चा आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इसकी आधारशिला रखी थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक आॅफ कर सकेंगे। इससे पहले यूपी के आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर चुके हैं।

टच एंड गो कार्यक्रम (Purvanchal Expressway News)

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 3.25 बजे एयर स्ट्रिप पर एयर शो होगा। फाइटर प्लेन का एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन होगा। टच एंड गो आपरेशन के तहत फाइटर प्लेन का एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन होगा। इस दौरान भव्य एयर शो भी होगा। इसका रिहर्सल बीते 4 दिनों से चल रहा था। प्रधानमंत्री 4 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मंगलवार को पीएम के उद्घाटन करने के बाद हाईवे आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेश की योगी सरकार का सपना है कि इस हाईवे को इतना विकसित कर देंगे कि प्रदेश का कोई युवा रोजगार की तलाश में घर छोड़ कर बाहर न जाए।

योगी सरकार एक्सप्रेस-वे के नजदीक औद्योगिक विकास के साथ ही वाणिज्यिक, शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थान खोलने का मन बन रही है। जिससे कि क्षेत्र के युवाओं को घर-द्वार पर ही रोजगार हासिल हो सके और प्रदेश का विकास हो सके।

हाईवे के जरिए पलायन रोकने की तैयारी (Purvanchal Expressway Live Update)

मंगलवार को पीएम के उद्घाटन करने के बाद हाईवे आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेश की योगी सरकार का सपना है कि इस हाईवे को इतना विकसित कर देंगे कि प्रदेश का कोई युवा रोजगार की तलाश में घर छोड़ कर बाहर न जाए। योगी सरकार एक्सप्रेस-वे के नजदीक औद्योगिक विकास के साथ ही वाणिज्यिक, शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थान खोलने का मन बन रही है। जिससे कि क्षेत्र के युवाओं को घर-द्वार पर ही रोजगार हासिल हो सके और प्रदेश का विकास हो सके।

(Purvanchal Expressway News )

Also Read : Air Pollution In Delhi दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की मार से हो रहे सांस लेना मुश्किल, क्यों बने ऐसे हालात

Connect Us : Twitter