Punjab Update News: पंजाब में कई जगह 23 मार्च तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, कुछ शहरों में थोड़ी देर में चालू होंगी सर्विसेज

0
301
Punjab Update News
पंजाब में कई जगह 23 मार्च तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, कुछ शहरों में आज 12 बजे बाद चालू

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़, (Punjab Update News): पंजाब में कई जगहों पर इंटरनेट व सभी एसएमएस सेवाएं सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) 23 मार्च तक बंद रहेंगी। वहीं कुछ शहरों में आज 12 बजे बाद ये सेवाएं चालू हो जाएंगी। आपरेशन अमृतपाल को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य की जनता को संबोधित करेंगे। बता दें कि पंजाब पुलिस पिछले चार दिन से खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल का तलाश कर रही हैं लेकिन अभी वह फरार है।

  • आपरेशन अमृतपाल पर राज्य की जनता को संबोधित करेंगे सीएम 
  • ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख को चार दिन से ढंूढ रही पुंजाब पुलिस

इन इलाकों में इंटरनेट सेवाएं गुरुवार दोपहर तक बैन

राज्य सरकार ने बताया कि अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, संगरूर और मोगा के कुछ इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं, वॉयस कॉल को छोड़कर 23 मार्च दोपहर 12 बजे बंद रहेंगी।

विमान से डिब्रुगढ़ जेल पहुंचाए गए अमृतपाल के चाचा व भतीजा

अमृतपाल के अब तक 114 समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं उसके चाचा व भतीजे ने आत्मसमर्पण कर दिया था। उन दोनों को विमान से असम की डिब्रुगढ़ जेल ले जाया गया है। पहले चार सहयोगी गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ पहुंचाए गए हैं। 114 समर्थकों के खिलाफ विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पुलिस ने नौ राइफल, एक रिवाल्वर व 430 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा मर्सिडीज सहित चार वाहन भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए कई सहयोगियों पर एनएसए लगाया गया है।

हवाला से भी अमृतपाल के साथियों को फंडिंग की गई

अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद उस पर भी एनएसए लगाया जा सकता है। आईजी (हेड क्वार्टर) सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में अमृतपाल का आईएसआई कनेक्शन सामने आया है। अमृतपाल और उसके साथियों को विदेश से फंडिग हो रही थी। हवाला के जरिए भी उन तक पैसा पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें :  Action On Khalistan Supporters: भारत में कई खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट्स ब्लॉक