सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें

0
842
New Information on Sidhu Musewala's Ban SYL Song
New Information on Sidhu Musewala's Ban SYL Song

आज समाज डिजिटल, Punjab News:
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज हुए विवादित एसवाईएल गीत के बैन होने की सूचना तो सबके पास है। इसके बैन होने के पीछे कारण और किसने इसे बैन कराया हम सब इससे अंजान हैं। आज इस संबंध में बड़ी बात सामने आ रही है। इस गीत को केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार ने बैन नहीं करवाया।

मूसेवाला के मित्र अमृतपाल का खुलासा

इस गीत के बैन होने के पीछे के कारणों का खुलासा सिद्धू मूसेवाला के फैन अमृतपाल सिंह खालसा ने आरटीआई के माध्यम से किया है। यह मित्र महाराष्ट्र में रहता है। सिद्धू के फैन ने बताया कि उसने इस गीत को बैन करने का असली कारण पता करने के लिए केंद्र के सूचना एवं प्रसारण और गृह मंत्रालय, पंजाब और हरियाणा के गृह मंत्रालय से सूचना मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि उनके पास इससे जुड़ी कोई सूचना नहीं है।

बता दें मूसेवाला का एसवाईएल का गीत 23 जून को रिलीज हुआ था। इसमें बंदी सिखों, पंजाब-हरियाणा के बीच विवाद सतजुल-यमुना लिंक (एस.वाई.एल.) नहर, 1984 के दंगे, किसान आंदोलन आदि के मुद्दे उठाए थे। 3 दिन में इस पर 2.77 करोड़ व्यूज आ गए थे। इसके बाद अचानक इसे बैन हो गया।