पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर दी अलर्ट रहने व जीनोम सिक्वेंसिंग तेज करने की सलाह

0
237
PM Modi Review Meet On Covid Cases Surge
पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर दिए अलर्ट रहने व जीनोम सिक्वेंसिंग तेज करने की सलाह

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (PM Modi Review Meet On Covid Cases Surge): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच समीक्षा बैठक की। कल शाम आयोजित इस बैठक में कोरोना के साथ ही एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा की गई। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने इस दौरान संबंधित विभागों को अलर्ट रहने व ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी। बता दें कल सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1134 नए केस सामने आए हैं।

सभी मामलों की जांच तेज करने की सलाह

पीएम मोदी ने बैठक में प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने, गंभीर घातक श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के सभी केस की जांच करने व जीनोम सिक्वेंसिंग को तेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इससे वायरस के नए वैरिएंट पर नजर रखने और समय पर कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

भीड़भाड़ में मास्क लगाकर जाएं बुजुर्ग व बीमारी से पीड़ित लोग

प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर जाने पर जोर दिया। पीएमओ के अनुसार बैठक में बताया गया कि कोरोना संबंधी 20 मुख्य दवाओं, 12 अन्य व आठ बफर दवाओं और इन्फ्लूएंजा की एक दवा की उपलब्धता और उसके दाम पर नजर रखी जा रही है।

एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 7026 हुई

कोरोना के 1134 नए मामलों के साथ ही देश में कल सुबह आठ बजे तक एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 7026 पहुंच गई है। बता दें कि सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 5 लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गई है। एक दिन पहले मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 699 नए मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update News: अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस, 154 लोग गिरफ्तार