- मेरा सुरक्षा कवच 140 करोड़ भारतीय : मोदी
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (PM Modi On President Address): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में दो बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। बता दें कि इन दिनों संसद में बजट सत्र चल रहा है और पीएम मोदी ने कल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया था। उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी के आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने की जानकारी दी है।
लोकसभा में 88 मिनट बोले प्रधानमंत्री, विपक्ष को दिया करारा जवाब
प्रधानमंत्री ने कल लोकसभा में विपक्ष पर उसकी विफलता को लेकर भी निशाना साधा। 88 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने अडाणी-हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष के सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत बताया। पीएम ने इस दौरान साफ कर दिया है कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के भरोसे का सुरक्षा कवच है, जिसे गालियों और झूठे आरोपों से भेदा नहीं जा सकता।
अडाणाी-हिंडनबर्ग मामले में राहुल गांधी ने लगाए थे आरोप
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में अडाणाी-हिंडनबर्ग मामले में पीएम मोदी पर मिलीभगत सहित कई तरह के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अडाणी को सरकारी संरक्षण में आगे बढ़ाया गया। प्रधानमंत्री ने शायराना अंदाज में विपक्ष की खोखली जमीन व राष्ट्रपति के अभिभाषण में गिनाई गई सरकार की उपलब्धियों की मौन स्वीकृति देने के लिए कटाक्ष भी किया।
कोराना की भयंकर महामारी में भी भारत बेपटरी नहीं हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि 100 बाद देश में आई कोराना की भयंकर महामारी में भी भारत बेपटरी नहीं हुआ। कोरोना के बीच रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति, बटां हुआ विश्व और इस संकट के माहौल में भी देश को जिस तरह से संभाला गया है, इससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है। पीएम मोदी ने देश में जारी प्रगति पर कहा कि पिछले नौ वर्ष में देश में 90 हजार स्टार्टअप शुरू हुए हैं और दुनिया में हम स्टार्टअप के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, इतने कम समय में 108 यूनिकॉर्न बने। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि खेल की दुनिया में खिलाड़ी अपना रुतबा दिखा रहे हैं। बेटों के साथ देश की बेटियां भी खेलों में पीछे नहीं हैं। शिक्षा क्षेत्र में भी भारत आगे बढ़ रहा है। बेटियों की भागीदारी बराबर होती जा रही है। देश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
कल जब पीएम मोदी सहित ठहाकों से गूंज उठा पूरा सदन
संसद में गहमा गहमी के बीच बुधवार को कुछ ऐसे पल भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता खूब हसे। दरअसल, मल्लिकाअर्जून खड़गे ने सभापति जगदीप धनखड़ के सामने राज्यसभा में एक किस्सा साझा किया था। उन्होंने कहा, जब आप शुरू में वकालत करते थे, तब आपने कहा था कि हाथ से पैसे गिनना। जब इनकी वकालत आगे बढ़ी तो इन्होंने मशीन खरीदी और इससे पैसे गिनने लगे। खड़गे के इतना कहते ही सभापति ने कहा, ऐसा मैंने नहीं कहा था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आप मुझ पर ही जेपीसी बिठा दोगे। सभापति के इतना बोलते ही पीएम मोदी सहित पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
प्रधानमंत्री पर निराधार आरोप न लगाएं : बीजेपी
बीजेपी सांसद निशिकांत ने कहा कि राहुल ने पीएम मोदी पर निराधार आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल ने कोई तथ्य भी प्रस्तुत नहीं किए और ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। राहुल ने पीएम व अडाणी के साथ बैठे पोस्टर भी सदन में दिखाए थे जिस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आपत्ति जताई थी। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही से राहुल गांधी का अडाणी पर दिया भाषण हटा दिया गया, जिस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, राहुल का लोकसभा में अडाणी पर दिया भाषण हटा दिया गया है। लोकसभा में लोकतंत्र दफन हो गया है। ओम शांति।
यह भी पढ़ें –Weather 9 February Update: जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल में आज फिर बर्फबारी का अनुमान
यह भी पढ़ें –Transgender Couple: देश में पहली बार ट्रांसजेंडर दंपति के घर गूंजी किलकारी