आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Parliament Winter Session Update): कोरोना का असर गुरुवार को संसद में भी दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर जहां मास्क लगाकर राज्यसभा पहुंचे, वहीं दोनों सदनों के सभापति भी कोरोना संक्रमण पर देश को संदेश देने के मकसद से आज मास्क लगाकर संसद पहुंचे। उनके अलावा भाजपा और विपक्ष के कई सांसद भी मास्क लगाए नजर आए। आज संसद के शीतकालीन सत्र का 12वां दिन है और चीन मुद्दे पर संसद में फिर हंगामा जारी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस को 1962 युद्ध की याद दिलाकर घेरने की भी कोशिश की।
सांसदों के लिए गेट पर मास्क उपलब्ध : ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सांसदों से मास्क पहनने और कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, कुछ देशों में कोविड के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए सरकार ने त्वरित कदम उठाए हैं। लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने और कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। ओम बिरला ने सदस्यों से कहा, हमें महामारी के पिछले अनुभवों को देखते हुए सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सांसदों के लिए गेट पर मास्क उपलब्ध करा दिया गया है और वह सभी मास्क पहनें।
बिहार के खिलाफ टिप्पणी पर किया वॉकआउट
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना व चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर विपक्ष लगातार चर्चा करवाने की मांग पर अड़ा है। चीन मुद्दे के अलावा बिहार के खिलाफ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी पर भी राज्यसभा में हंगामा हुआ। बिहार मामले में विपक्षी सांसद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस दिया।
अलग-अलग मुद्दों पर इन इन नेताओं ने भी दिया नोटिस
विभिन्न दलों के सांसदों ने अलग-अलग मुद्दों पर नोटिस दिए। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद अनिल देसाई ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की दीवारों पर जातिवादी टिप्पणी पर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया। वहीं तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) के सांसद जीके वासन ने देश में मैला ढोने की प्रथा को खत्म करने की आवश्यकता पर चर्चा के लिए शून्यकाल नोटिस दिया। आप सांसद राघव चड्ढा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कोरोना से आसन्न खतरे और इससे निपटने को लेकर सरकार की तैयारी पर चर्चा के लिए सस्पेंशन आॅफ बिजनेस नोटिस दिया।
विपक्षी दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात
विपक्षी दलों के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की। खड़गे के चैंबर में हुई बैठक में विपक्षियों ने केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति पर खड़गे से चर्चा की। इस दौरान चीन के साथ सीमा के मुद्दे को सदन में उठाने पर सर्वसम्मति बनी।
ये भी पढ़ें : 95th Academy Awards : आस्कर में धमाल मचाएंगी ‘आरआरआर’ और ‘छेलो शो’, शॉर्टलिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें : Weather Today Update : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आज भी रहेगा घना कोहरा
Connect With Us: Twitter Facebook