Parliament Today Update: अडाणी-राहुल मामले में संसद में फिर हंगामा, राहुल को सजा पर भी विपक्ष ने काटा बवाल

0
290
Parliament Today Update

आज समाज डिजिटल, (Parliament Today Update): नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों और हिंडनबर्ग-अडाणी रिपोर्ट पर संसद में शुक्रवार को भी हंगामा हुआ है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही इन मुद्दों पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति बन गई। इसके अलावा राहुल को सूरत की अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने पर भी विपक्ष ने हंगामा किया।

यह है दोनों पक्षों की मांग

शोर-शराब बढ़ता देखकर लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा को दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित किया। बता दें कि सरकार के नेता राहुल के लंदन में दिए गए देश विरोधी बयानों को लेकर माफी की मांग पर अड़े हैं, वहीं विपक्षी दलों के सांसद अडाणी मामले में हिंडनबर्ग के खुलासों पर जेपीसी के गठन की मांग पर अड़े हैं।

राहुल को सजा पर लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक टली

राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में दायर मानहानि के केस में गुजरात स्थित सूरत की अदालत ने कल दो साल की सजा सुनाई थी। इस पर कांग्रेस के सांसदों ने संसद में जमकर हंगामा किया। इसी के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा को दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।

13 से चल रहा सत्र, जेपीसी की मांग को लेकर फिर मार्च निकाला

13 मार्च से बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है और इन दो मुद्दों पर संसद लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रही है। शुक्रवार को संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने जेपीसी की मांग को लेकर फिर मार्च निकाला। हालांकि उन्हें दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर विजय चौक से आगे नहीं जाने दिया गया। पुलिस ने विपक्षी सांसद से  आगे मार्च न करने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि धारा 144 लागू होने के कारण यहां किसी भी आंदोलन की अनुमति नहीं है।

मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोप

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनता का पैसा निकालकर ऋण दिया गया। अडाणी समूह की संपत्ति की कोई जानकारी नहीं ली गई। आज एलआईसी कमजोर हो रही है, बैंक कमजोर हो रहे हैं। इस पर हम जेपीसी चाहते हैं, लेकिन सरकार सुनना नहीं चाहती। राहुल गांधी भी शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। संसद की कार्यवाही से पहले कांग्रेस सांसदों ने एक बैठक की और इसमें भी राहुल शामिल हुए। उन्होंने सोनिया गांधी और खड़गे मौजूद रहे।

राहुल की सदस्यता पर मंडरा रहा खतरा

बता दें कि राहुल की संसद सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है। ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी मामले में राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज था और गुजरात स्थित सूरत की अदालत ने उन्हें गुरुवार को दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें जमानत भी दे दी गई।

ये भी पढ़ें : Opposition On ED-CBI Probes: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 14 विपक्षी दल, सरकार पर सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप