देश के नकारने के बावजूद साजिशों से बाज नहीं आ रही कांग्रेस : मोदी

0
358
Parliament Budget Session 
देश के नकारने के बावजूद साजिशों से बाज नहीं आ रही कांग्रेस : मोदी

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Parliament Budget Session): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान कल  लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने के बाद आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस की जमकर खिंचाई की।

यह भी पढ़ें – आंध प्रदेश में टैंकरों की सफाई करते 7 मजदूरों की मौत, ग्रेटर नोएडा में हादसे में 4 लोगों ने गंवाई जान, 3 गंभीर

त्रिशक्ति, ‘जनधन, आधार और मोबाइल’ का भी जिक्र

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा को संबोधित करते त्रिशक्ति, ‘जनधन, आधार और मोबाइल’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, यह वह त्रिशक्ति है, जिससे पिछले कुछ वर्ष में 27 लाख करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से सीधा हितधारकों के खातों में गए हैं। इसी के साथ इस त्रिशक्ति से दो लाख करोड़ से अधिक रुपया बच गया। नहीं तो यह पैसा किसी इको-सिस्टम के हाथ लग सकता था।

पैसा नहीं मिल पाया तो विपक्ष का चिल्लाना स्वाभाविक

पीएम ने कहा, जिनको अब यह पैसा नहीं मिल पाया, उनका (विपक्ष) चिल्लाना स्वाभाविक है।  उन्होंने कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा, देश की जनता कांग्रेस को बार-बार नकार रही है, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी पार्टी के सदस्य अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, देश की जनता हालांकि यह सब देख रही है और इसी के हिसाब से कांग्रेस को सजा भी दे रही है।

हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई

पीएम मोदी ने कहा, हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे, इसलिए हमने 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पड़े और धन खर्च करना पड़ा। 18,000 से ज्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी। समय-सीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई। पीएम ने कहा, 110 ऐसे आकांक्षी जिले जहां बहुल संख्या आदिवासी की है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। यहां के शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया। बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है।

हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना

प्रधानमंत्री ने कहा, हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत-प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे। सरकार इस राह पर काम कर रही है। सैचुरेशन का मतलब होता है भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना। यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है। स्वार्थ के आधार पर लाभ पहुंचाने की प्रवृत्ति को खत्म कर देता है। पीएम मोदी ने कहा, समाज के आखिरी व्यक्ति को, जिसकी महात्मा गांधी हमेशा वकालत करते थे, उसके अधिकारों की रक्षा इसमें समाई हुई है और हम उसे सुनिश्चित करते हैं।

उन्होंने कहा कि जब सरकार की मशीनरी का लक्ष्य हर पात्र तक पहुंचने का हो तो भेदभाव पक्षपात टिक ही नहीं सकता, इसलिए हमारा यह 100 फीसदी सेवा अभियान, सोशल जस्टिस (सामाजिक न्याय) इसका बहुत बड़ा सशक्त माध्यम है। इससे पहले बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया। इसमें 13 फरवरी तक सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। उधर गुरुवार को राहुल गांधी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संसद वाला बयान हटाया गया।

कांग्रेस के परिवार ने छह दशक में किए कई गड्ढे

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के परिवार ने 60 साल में गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे। शायदा उनका ऐसा करने का इरादा न हो, लेकिन उन्होंने यह सब किया। उन्होंने कहा, जब कांग्रेसी गड्ढे खोद रहे थे तब छह दशक बर्बाद कर चुके थे। दुनिया के छोटे-छोटे देश भी उस समय में बुलंदियां छू रहे थे। पीएम ने कहा, देश में परियोजनाओं को अटकाना, लटकाना और भटकाना उनकी कार्यशैली का हिस्सा बन गया था। यही कांग्रेस का काम करने की तरीका था। ईमानदार टैक्स पेयर्स की कमाई का नुकसान होता था। प्रधानमंत्री ने कहा, हमनें टेक्नोलॉजी को तैयार किया। पीएम गतिशक्ति प्लान लेकर आए। 1600 लेयर में डेटा के जरिए विकास को गति देने का अब काम हो रहा है।

मेरे एक सवाल का जवाब नहीं दिया : राहुल

राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनके बयान से समझ आ गया है कि वे अडाणी को बचा रहे हैं और इसके पीछे कई सारे कारण हैं। उन्होंने कहा, मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन इससे सच्चाई उजागर हो रही है।

Connect With Us: Twitter Facebook