Parliament 29 March 2023 Update: विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज फिर स्थगित

0
268
Parliament 29 March 2023 Update
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज फिर स्थगित

आज समाज डिजिटल, Parliament 29 March 2023 Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में देश विरोधी बयानों और उनकी लोकसभा सदस्यता रद किए जाने के अलावा अडाणी मामले में आज फिर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। बजट सत्र के दूसरे चरण का आज 12वां दिन है और दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में अध्यक्ष के सामने काले कपड़े ‘सेव डेमोक्रेसी’ के पोस्टर लहराए। राज्यसभा में भी यह आलम रहा जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

  • लोकसभा अध्यक्ष के सामने काले कपड़े ‘सेव डेमोक्रेसी’ के पोस्टर लहराए
  • लोकसभा 12 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

कार्यवाही शुरू होने से पहले टीएमसी ने दिया धरना

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में आंबेडकर की मूर्ति के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी, फेडरलिज्म एंड पार्लियामेंट’ के बैनर और पोस्टर तले धरना दिया। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में अपने चैम्बर में विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई।

गलत मुगालते में हैं राहुल गांधी : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी अपने घमंड के कारण लोकसभा से डिस्क्वालिफाई हुए हैं। उन्हें लगता है कि वे एक खास परिवार में पैदा हुए हैं तो इस देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। इसी मुगालते के चलते उनके दिमाग में ऐसे गलत खयाल आते हैं।

अनुमति न होने के बावजदू लाल किले के पास मार्च, हिरासत में लिया

कांग्रेस ने मंगलवार को भी राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में मशाल यात्रा निकालने का निर्णय लिया था। जब पार्टी नेता व कार्यकर्ता लाल किले के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मशाल जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी। इसके बावजूद कांग्रेसी लाल किले के पास ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ के लिए पहुंच गए। इसके चलते पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकताओं को हिरासत में ले लिया।

दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुल्म से लड़ेंगे : हरीश रावत

हिरासत में लिए गए लोगों में वरिष्ठ पार्टी नेता हरीश रावत व पी.चिंदबरम भी शाामिल थे। हरीश ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है। हमने मशालें जलाई, जिन्हें पुलिस ने बुझाने का काम किया, लेकिन हम दिल की मशाल जलाएंगे, हर जुल्म से लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : Covid Update 29 March 2023: कोरोना के 2151 नए केस, पांच महीने में एक दिन में यह सबसे अधिक

  • TAGS
  • No tags found for this post.