Omicron New Variant XBB.1.16: ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 घातक, दुनिया में फैलने की आशंका

0
249
Omicron New Variant XBB.1.16
ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 घातक, दुनिया में फैलने की आशंका

Omicron New Variant XBB.1.16: ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 देश में लगातार चिंता बढ़ा रहा है। कोविड-19 में उछाल की यही मुख्य वजह है। हाल ही में एक अध्ययन से सामने आई जानकारी के अनुसार एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट की प्रभावी प्रजनन संख्या एक्सबीबी.1 और एक्सबीबी.1.5 की तुलना में क्रमश: 1.27 और 1.17 फीसदी अधिक है। इसके बहुत जल्द पूरी दुनिया में फैलने की आशंका है। अध्ययन फिलहाल प्रकाशित नहीं हुआ है।

  • केंद्र ने राज्यों को दिए हैं अस्पतालों में मॉक ड्रिल के निर्देश

पिछले महीने के अंत में मामले सामने आए

स्टडी के मुताबिक, सार्स-काव-2 ओमिक्रॉन के XBB सब वेरिएंट XBB.1.16 का पिछले महीने के अंत में मामले सामने आए। कई देशों में इसके मामले दिखाई दिए। XBB.1.16 की प्रभावी प्रजनन संख्या इसके मूल वैरिएंट XBB.1 और XBB.1.5 से क्रमश: 1.27 और 1.17 फीसदी अधिक पाई गई है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही XBB.1.16 दुनियाभर में फैल जाएगा।

केंद्र और राज्यों को सहयोग की भावना से काम की जरूरत : मांडविया

केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर 10-11 अप्रैल को कोरोना अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया।

इसी के साथ उन्होंने कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने का सभी से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोग की भावना से काम करना जारी रखने की जरूरत है, जैसा कि पिछली बार कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के दौरान किया गया था। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने XBB.1.16 को निगरानी के अधीन रखे जाने वाले वैरिएंट के रूप में वगीर्कृत किया है।

यह भी पढ़ें : NCP Chief Sharad Pawar: अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में विपक्ष की जेपीसी की मांग निरर्थक