NIA Raid कश्मीर में कई जगह छापेमारी

0
401
NIA Raid

घाटी में आतंकवादियों पर कार्रवाई जारी
आज समाज डिजिटल, जम्मू कश्मीर:

NIA Raid पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकवादियों द्वारा हो रही टारगेट कीलिंग की वारदात को लेकर केंद्र गंभीर है। इसी के चलते आतंकी वारदात को रोकने के लिए केंद्र ने एनआईए को इसका जिम्मा दिया है। जिसके तहत एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय कश्मीर दौरे पर थे। बुधवार को एनआईए की टीम ने एक बार फिर वादी में कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बार एजेंसी ने आतंकियों का वित्तपोषण करने वालों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

एनआईए ने जमात-ए- इस्लामी पर शिंकजा कस दिया है। जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में एनआईए की कार्रवाई जारी है। बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जमात-ए-इस्लामी से संबंध रखने वाले लोगों को घेरे में लेते हुए उनके ठिकानों समेत घरों पर रेड की। यह छापेमारी आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचा रहे लोगों पर की गई है।

टेरर फंडिंग पर शिकंजा कसते हुए एनआईए ने देवसर में मोहम्मद अखराम बाबा और वहीं बाबापोरा स्थित शबाना शाह के घर पर छापा मारा। इसके साथ ही गांदरबल, बडगाम, बांदीपोरा और शोपियां सहित कई जिलों में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि अखराम बाबा जमात-ए-इस्लामी से जुड़ा सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी है।