आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (NIA Action): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ये दहशतगर्द अक्टूबर-2022 में आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश रचने में नामजद थे। आतंकियों की पहचान मोहम्मद अब्दुल जाहिद, माज हसन फारुक और समीउद्दीन के रूप में हुई है। एनआईए अधिकारियों के अनुसार, अब्दुल जाहिद लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था।
National Investigation Agency has named three arrested persons– Mohd Zahed, Maaz Hasan Farooq, and Samiuddin– under the Unlawful Activities Prevention Act (UAPA) for conspiring terror attacks in Hyderabad last October. pic.twitter.com/pilmce62xx
— ANI (@ANI) February 5, 2023
यूएपीए के तहत की गई गिरफ्तारी
अधिकारियों का कहना है कि तीनों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने हैदराबाद में बड़े आतंकी हमले की साजिश थी। अब्दुल जाहिद पहले भी हैदराबाद में कई आतंकी घटनाओं से जुड़े मामलों में शामिल था। एनआईए के अनुसार उसे पाकिस्तान से हैंड ग्रेनेड मिले थे और वह हैदराबाद में सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मकसद से ग्रेनेड से हमले करने की फिराक में था।
अपने गिरोह के सदस्यों के साथ रची थी साजिश
गृह मंत्रालय ने आरोपी के खिलाफ एनआईए को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने साथ ही बताया कि अब्दुल जाहिद ने पाकिस्तान के निर्देश के मुताबिक विस्फोट व लोन वुल्फ अटैक (जिनमें सिर्फ एक आतंकी छोटे हथियार का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान लेने की कोशिश करता है) सहित आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने गिरोह के सदस्यों के साथ साजिश रची थी। अब्दुल जाहिद को इससे पहले 2005 में एक आत्मघाती बम मामले में कथित तौर पर शामिल होने को लेकर भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे 2017 में छोड़ दिया गया था।
यह भी पढ़ें – Covid Case Update: कोरोना संक्रमण के कल से 29 ज्यादा नए मामले, 4 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें – बजट में विकास पर फोकस, अर्थव्यवस्था पर अडानी विवाद का नहीं कोई असर : निर्मला सीतारमण
Connect With Us: Twitter Facebook