NCP Chief Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों की जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की मांग को अनुपयोगी बताया है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से संसद में बार-बार उठाई गई इस मांग से खुद को अलग कर लिया है। पवार ने कहा, इससे कुछ खास लाभ नहीं होगा।
- सुप्रीम कोर्ट की कमेटी जांच के लिए सही विकल्प
- लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट रहेंगे : कांग्रेस
- अंबानी व अडाणी का देश के लिए बड़ा योगदान
सत्ता का कब्जा होने के कारण सामने नहीं आएगी सच्चाई
राकांपा प्रमुख ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी पार्टी ने अडाणी मुद्दे पर जेपीसी का समर्थन किया है, पर मुझे लगता है कि जेपीसी पर सत्तासीन पार्टी का कब्जा रहेगा, इसलिए इससे सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। पवार ने कहा, इस वजह से मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच के लिए पैनल का गठन ज्यादा बेहतर होगा और सही तरीके से सच्चाई सामने ला सकता है।
जेपीसी के बजाय ये मुद्दे ज्यादा महत्वपूर्ण
शरद पवार ने कहा, अंबानी-अडाणी का नाम इन दिनों सरकार की आलोचना के लिए इस्तेमाल हो रहा, लेकिन हमें देश के लिए उनके योगदान के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है, हमारे लिए बेरोजगारी, महंगाई व किसानों का मुद्दा ज्यादा अहम है।
अपने हो सकते हैं पवार के विचार,मामले में 19 दल एकमत : जयराम रमेश
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने शरद पवार के बयान से खुद को अलग करते हुए कहा कि यह उनके अपने विचार हो सकते हैं, लेकिन 19 राजनीतिक दल इस पर एकमत हैं कि पीएम मोदी से जुड़े अडाणी समूह का मुद्दा बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कांग्रेस इन 19 विपक्षी दलों सबसे बड़ी पार्टी है और हम संविधान और लोकतंत्र को बीजेपी के हमलों से बचाने के लिए एकजुट रहेंगे। हम बीजेपी के विभाजनकारी, विनाशकारी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडे को हराने में एक साथ होंगे।
सदन को चलाने की सभी की जिम्मेदारी : शरद पवार
शरद पवार ने कहा, अंबानी ने पेट्रोकैमिकल और अडाणी ने बिजली क्षेत्र में योगदान दिया है। क्या देश को इन बिजली या पेट्रोकैमिकल की जरूरत नहीं है? ये ऐसे लोग हैं जो इस तरह की जिम्मेदारी लेते हैं और देश के नाम के लिए काम करते हैं। एनसीपी प्रमुख ने कहा, संसद में टकराव हो,यह ठीक है, उस दिन सत्र नहीं चलेगा, लेकिन सदन को अगले दिन चलाने की सभी की जिम्मेदारी है। चाहे आप शाम को बैठें या अगले दिन, वहां समाधान खोजने की कोशिश होनी चाहिए। लेकिन विपक्ष और सरकार दोनों ने कोशिश नहीं की। संवाद की यह प्रक्रिया इन दिनों नहीं दिखी।
संसद में गतिरोध के लिए कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष जिम्मेदार : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में गतिरोध के लिए कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। यूपी के कौशांबी में कल एक जनसभा में उन्होंने कहा, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बजट सत्र में बिना चर्चा के संसद का सत्र समाप्त हुआ हो। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। राहुल गंधी इस सजा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बलि चढ़ा दिया है।