National Talent Search Examination: नए स्वरूप में फिर लॉन्च होगी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा

0
322
National Talent Search Examination
नए स्वरूप में फिर लॉन्च होगी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा

आज समाज डिजिटल, National Talent Search Examination: स्कूली छात्रों के बीच लोकप्रिय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) जल्द फिर से शुरू होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों की ओर से लगातार उठ रही मांगों को देखते हुए फिर से इसे शुरू करने का ऐलान किया है। साथ ही बताया है कि इसे लेकर नई गाइडलाइन तैयार करने का काम किया जा रहा है।

निर्धारित अवधि के बाद बंद कर दी थी परीक्षा

मंत्रालय ने इस परीक्षा को पिछले साल ही एक निर्धारित अवधि के पूरी होने के बाद बंद कर दिया था। इस परीक्षा में सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के छात्र हिस्सा लेते थे, जिसका एक कोटा भी तय था। मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक नए प्रस्ताव में एनटीएसई के दायरे को बढ़ाया भी सकता है। अभी इसके तहत हर साल केवल 2000 छात्रों का ही चयन किया जाता है। इसके अलावा इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्यों के कोटे में भी वृद्धि की जा सकती है।

हर साल होता है इस परीक्षा का आयोजन

अब तक इस परीक्षा में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 8 हजार छात्र ही शामिल हो सकते थे, लेकिन अब 15 हजार तक किया जा सकता है। आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्रों की मदद के लिए शुरू गई इस परीक्षा का आयोजन हर साल होता था, जिसमें दसवीं की पढ़ाई करने वाले छात्र ही हिस्सा ले सकते थे।

छात्रों को मिलती है वित्तीय मदद

हर साल इसके तहत देश भर से दो हजार बच्चों का यह चयन किया था। इसके चलते उन्हें ग्यारहवीं से पूरी उच्च शिक्षा तक के दौरान छात्रवृत्ति प्रदान की जाती थी। इस दौरान इन्हें ग्यारहवीं और बारहवीं के स्तर पर हर महीने अब तक 1250 रुपए दिए जाते थे, जबकि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्तर पर हर महीने दो हजार रुपए और पीएचडी या शोध कार्यों के दौरान यूजीसी की ओर से तय मानकों के तहत उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती थी। इसके अतिरिक्त इन्हें उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले में भी विशेष वरीयता दी जाती थी।

यह भी पढ़ें : Parliament 29 March 2023 Report Update: विपक्ष के हंगामे के बाद संसद 3 अप्रैल तक स्थगित

यह भी पढ़ें : Supreme Court On Chit Fund: वापस होगा सहारा चिट फंड योजनाओं में फंसा निवेशकों का पैसा

  • TAGS
  • No tags found for this post.