आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
आज भारत अपनी आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर नौंवी बार तिरंगा फहरा राहे है। यह स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह सात बजे शुरू हुआ। करीब साढ़े सात बजे पीएम ने तिरंगा फहराया। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले में राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। लाल किले पर पहुंचते ही देश की तीनों सेनाओं ने प्रधानमंत्री को गार्ड आफ आनर दिया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई।
देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पहले पीएम मोदी राजघाट पहुंचे और फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए। इसके बाद वह लाल किले पर गए। राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पुरे देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस हमारे साहसी व उन पराक्रमी नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों व बलिदान के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने देश और देशवासियों की खातिर अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया।
ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना