नागालैंड और मेघालय में वोटिंग जारी, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

0
244
Nagaland and Meghalaya Voting Update

आज समाज डिजिटल, Nagaland and Meghalaya Voting Update : नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। दोनों राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग चल रही है। सुबह 9 बजे तक नागालैंड में 17.17% और मेघालय में 12.06% मतदान हुआ है। इन दोनों राज्यों में चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे। (Assembly Election 2023)

यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम हुआ वापस

मालूम रहे कि नागालैंड में 60 सीट थी, लेकिन एक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लिए जाने के यहां 59 सीटों पर ही मतदान चल रहा है। यहां भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। उधर, मेघालय की बात करें तो यहां यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग सीट पर चुनाव रद कर दिया गया है।

नागालैंड में 183 कैंडिडेट मैदान में

नागालैंड में 183 कैंडिडेट मैदान में हैं। नागालैंड के 16 जिलों की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर आज वोटिंग हो रही है। 10 फरवरी को अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैंडिडेट खेकाशे सुमी ने नामांकन वापस ले लिया था, जिसके बाद भाजपा कैंडिडेट कजेतो किनिमी को निर्विरोध चुन लिया गया था। चीफ इलेक्टोरल आॅफिसर वी. शशांक शेखर का कहना है कि राज्य में कुल 13 लाख मतदाता हैं जो कि अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। 2,315 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है

मेघालय में 375 कैंडिडेट रण में

वहीं मेघालय की बात करें तो यहां 12 जिलों की 60 विधानसभा सीटों में मतदान हो रहे हैं। इसके लिए 3,419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और बीजेपी ने 60-60 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के Deputy CM Manish Sisodia को आज कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई, जानिए किस मामले में दिखाई है गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : आपकी कार बन जाएगी बेडरूम, सिंगल चार्ज में चलेगी 333 किलोमीटर, जानिए इस हैचबैक Wuling Bingo के कमाल के फीचर्स

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

Connect With Us: Twitter Facebook