Mirage 2000 Crash, पायलट सुरक्षित

0
425
Mirage 2000 Crash

आज समाज डिजिटल, भिंड:
Mirage 2000 Crash मध्यप्रदेश में जिला भिंड के गांव बबेड़ी में बीहड़ इलाके में गुरुवार की सुबह भारतीय वायुसेना के Mirage 2000 विमान के क्रैश हो जाने का मामला सामने आया है। इस दुर्घटना में पायलट घायल बताया जा रहा है।

विमान जैसे ही क्रैश हुआ। धमाके की जोरदार आवाज सुनकर गांववालों घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। उन्होंने तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं इस हादसे की सूचना एयर पोर्ट के अफसरों को भी भेजी जा चुकी है।

Mirage 2000 Crash नियमित प्रशिक्षण पर था विमान

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह वायुसेना का Mirage 2000 विमान नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। कुछ समय बाद यह दुर्घटना का शिकार हो गया। सूचना मिलने पर एयरफोर्स, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके लिए रवाना हो गई है।

विमान में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं लेकिन वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसा इतना खतरनाक था कि विमान क्रैश होकर जमीन के अंदर धंस गया। बताया गया है कि हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया था।

Read More : Lakhimpur violence सुप्रीम कोर्ट की यूपी सरकार को फटकार

Connect Us : Facebook