Meeting On Covid Situation: चीन में बदतर होते कोरोना के हालात के बाद दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग दोबारा शुरू

0
396
Meeting On Covid Situation
चीन में बदतर होते कोरोना के हालात के बाद भारत में जीनोम सीक्वेंसिंग दोबारा शुरू

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Meeting On Covid Situation ): चीन और अन्य देशों में कोरोना महामारी के बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार एक फिर अलर्ट हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग दोबारा शुरू कर दी गई है। इस बीच बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में मामले पर एक उच्च स्तरीय बैठक कर ऐहतियाती उपायों पर मंथन किया गया।

कल जारी की गई थी गाइड लाइन

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉक्टर भारती पवार ने बताया कि बैठक में देश के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल रहे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जीनोम सीक्वेंसिंग को लेकर गाइड लाइन जारी की गई थी। केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के लोकनायक और आईएलबीएस अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पाजिटिव सैंपलों को जुटाया जा रहा है।

पता चल पाएगा कोई नया वैरिएंट तो नहीं पनप रहा

लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पॉजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की दैनिक आधार पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी और इससे पता चल पाएगा की कोरोना का कोई नया वैरिएंट तो नहीं पनप रहा है। गौरतलब है कि जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोरोना के नए मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे भी फिर शुरू होगी रेंडम जांच

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर से रेंडम जांच की जाएगी। सूत्रों की माने तो कोरोना प्रभावित देशों से आ रहे लोगों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि किसी भी यात्री में कोई लक्षण तो नहीं। यदि किसी में लक्षण पाए जाते हैं तो उसे क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।

भारत में पिछले सप्ताह कोविड-19 के 1103 नए मामले

पिछले कुछ दिनों के कोरोना आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते भारत में 12 मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले तीन दिनों से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। मार्च 2020 के बाद दैनिक मृत्यु के मामले में यह सबसे कम है। कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोरोना के 1103 नए मामले दर्ज किए गए है। भारत में कल कोरोना के 112 नए मामले सामने आए थे।

चीन में तीन महीने में 80 करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका

बता दें कि चीन में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोविड-19 ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देश के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 85 से 95 फीसदी की वृद्धि हो हुई है जिसके कारण पूरा सिस्टम चरमरा गया है। डॉक्टरों व नर्सों की कमी के साथ दवाइयों व आक्सीजन का भी संकट हो गया है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि मरीजों को फर्श पर लेटाकर उपचार किया जा रहा है।

अस्पतालों के बाहर तक शवों के अंबार लगे

चीन में प्रतिदिन कोरोना के कारण सैकड़ों मरीजों की मौत हो रही है। जानकारी के मुताबिक महामारी की वजह से अब तक इतने लोगों की मौतें हो चुकी हैं कि अस्पतालों में शव रखने तक की जगह भी नहीं बची है। कमरों से लेकर अस्पतालों के बाहर तक शवों के अंबार लगे हैं। कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रहीं हैं। कोरोना जांच केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग रहीं हैं। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि अगले दो से तीन महीने में चीन के 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं और 10 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका जताई गई है।

ये भी पढ़ें : तवांग मुद्दे पर बिफरा विपक्ष, संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन

Connect With Us: Twitter Facebook